• Sun. Dec 7th, 2025

@bihar: नालन्दा के हिलसा में बच्चों के बीच एफ़एलएन किट का वितरण शुरू…

Bykhabretv-raj

Sep 23, 2025

 

 

 

नालन्दा के हिलसा में बच्चों के बीच एफ़एलएन किट का वितरण शुरू…

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

@ख़बरें Tv: हिलसा ( नालंदा ) मंगलवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय टांड़पर, हिलसा के प्रांगण में एफ़एलएन किट का वितरण समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नितेश कुमार रंजन के द्वारा संयुक्त रूप से विद्यालय में अध्यनरत बच्चों के बीच किया गया ‌. इस अवसर पर उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए बीईओ श्री रंजन ने कहा कि पढ़ाई में जो भी बच्चे अधिक रुचि दिखाएँगे उन्हें इस तरह का सम्मान हमेशा सरकार के द्वारा मिलता रहेगा . पाठ्यक्रम से जुड़ी हुई उपयोगी वस्तुएँ पाकर बच्चे बहुत उत्साहित हो रहे हैं . यही बच्चे आगे जाकर अपने माता पिता का नाम रौशन करेंगे . उन्होंने विद्यालय के एचएम के द्वारा की गई पहल की भी खूब सराहना की तथा अन्य विद्यालयों को भी आगे आने का आह्वान किया . किट वितरण कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार , शिक्षक धनंजय कुमार, उपेंद्र पासवान, सुरभि कुमारी, एवं कुमारी नीलम सिंह आदि उपस्थित थे .