September 16, 2024

ख़बरे टी वी – बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैतृक गांव कल्याण बिगहा स्थित डी सी एस सी में 12 बैड तैयार किए गए……… जानिए पूरी खबर

रेफरल अस्पताल, कल्याण बिगहा स्थित डी सी एच सी में 12 बेड तैयार किया गया है।

Khabre Tv – 9334598481 – शुभम की रिपोर्ट  – परिसर में बने पी एस ए ऑक्सिजन प्लांट से ऑक्सिजन की आपूर्ति सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया।तत्काल ऑक्सिजन सिलिंडर/ऑक्सीजन सनसेंट्रेटर से ऑक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था की गई है।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरनौत से अतिरिक्त चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ की प्रतिनियुक्ति कर व्यवस्थित रोस्टर तैयार करने का निदेश दिया गया। पास में संचालित जीविका दीदी की कैंटीन के माध्यम से भर्ती होने वाले मरीजों के लिए भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। शौचालय की समुचित साफ-सफाई, प्रत्येक बेड के पास डस्टबिन की व्यवस्था सहित अन्य निदेश दिया गया।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, प्रखंड विकास पदाधिकारी हरनौत,एम ओ आई सी हरनौत, डी पी एम, सहित अस्पताल के डॉक्टर एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।