November 22, 2024

#bihar nalanda : नालंदा स्थित सारील चक मोड पर देव डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन ब्रांड एंबेसडर भैया अजीत के हाथो….जानिए

नालंदा स्थित सारील चक मोड पर देव डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन ब्रांड एंबेसडर भैया अजीत के हाथो….

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल नालंदा स्थित सारील चक मोड पर देव डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन नगर पंचायत सिलाव, पावापुरी, नालंदा एवं राजगीर के ब्रांड एंबेसडर लोक गायक भैया अजीत, नालंदा नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि नलिन मौर्य, वार्ड परिषद प्रतिनिधि सह समाजसेवी लाल बहादुर प्रसाद, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सुजीत कुमार, युवा जदयू अध्यक्ष पिंटू कुमार, पूर्व पंचायत समिति अरुण पासवान, समाजसेवी महेंद्र प्रसाद, एवं शिक्षक सरयू प्रसाद के द्वारा संयुक्त रूप से किय… भैया अजीत ने कहा कि यह हाईटेक देव डिजिटल लाइब्रेरी युवाओं को सफल बनाने में नील का पत्थर साबित होगा….

 

 

नालंदा ऐतिहासिक पर्यटन स्थल है नालंदा विश्व गुरु रहा है पुन: विश्व गुरु बनाने की दिशा में देव डिजिटल लाइब्रेरी कि अहम भूमिका रहेगी l नालंदा ज्ञान की धरती है यहां के युवाओं में काफी प्रतिभा है बस इसे अवसर एवं निखारने की जरूरत है । उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि नलिन मौर्य ने कहा कि विश्वविद्यालय नालंदा के बगल में या देव डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की गई है जो अपने आप में एक बड़ी बात है यहां के छात्र- छात्राओं को इसका लाभ अवश्य मिलेगा … वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सुजीत कुमार ने कहा कि यह सुविधा युक्त लाइब्रेरी निश्चित रूप से छात्रों को आगे बढ़ाने में लाभदायक सिद्ध होगा .. वार्ड पार्षद प्रतिनिधि एवं समाजसेवी लाल बहादुर प्रसाद ने मंच का संचालन करते हुए कहा कि नालंदा के लिए सौभाग्य का बात है कि ऐसी सुविधा युक्त लाइब्रेरी खास महत्व रखता है इस उद्घाटन कार्यक्रम में सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया ..