November 23, 2024

ख़बरे टी वी – डीडीसी के साथ कई पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना किये, नशा मुक्ति अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक रथ ….. जानिए पूरी खबर

नशा मुक्ति अभियान के तहत समाहरणालय परिसर से निकाला गया नुक्कड़ नाटक रथ, डीडीसी के साथ कई पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना…

 

 

Khabre Tv – 9334598481 – सत्यम की रिपोर्ट – बिहार शरीफ के समाहरणालय परिसर से लोगों में नशा मुक्ति जागरूकता लाने के उद्देश्य से दो नुक्कड़ नाटक रथ एवम टीम को हरी झंडी दिखाकर उप विकास आयुक्त नालंदा श्री वैभव श्रीवास्तव,जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री विकास कुमार तथा प्रभारी जिला जन संपर्क पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार चौधरी द्वारा रवाना किया गया। यह नुक्कड़ नाटक की टीम प्रत्येक प्रखंड में प्रत्येक दिन तीन सार्वजनिक जगहों पर नुक्कड़ नाटक कर नशा मुक्ति के लिए लोगों को जागरूक करेगी। लोगों को नाटक के माध्यम से समझाया जायेगा की शराब एक बहुत बुरी चीज है, जो इसे सेवन करता है उसका शरीर के साथ साथ परिवार का भी सर्वनाश हो जाता है। नुक्कड़ नाटक दो टीम के द्वारा किया जायेगा।कला कुंज बिहार, हाजीपुर जिसको बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र, रहुई, हरनौत, नूरसराय, चंडी, नगरनौसा, करायपरसुराय, हिलसा, थरथरी एवं परवलपुर का क्षेत्र दिया गया है दिनांक 29.12.21 तक कार्यक्रम करेगा। दूसरा टीम आम्रपाली कला जत्था, हाजीपुर अस्थावां, सरमेरा, एकंगरसराय, इस्लामपुर, बेन, सिलाव, गिरियक, राजगीर, कतरीसराय, बिंद, एवं हिलसा अनुमंडल परिसर में दिनांक 26.12.21 तक कार्यक्रम प्रस्तुत करेगा ।
जिला पदाधिकारी नालंदा श्री योगेन्द्र सिंह के निदेश पर जिला जन-संपर्क कार्यालय नालंदा द्वारा नशा मुक्ति के लिए उक्त कार्यक्रम को कार्यान्वित किया जा रहा है।