September 16, 2024

#nalanda: कारगिल चौक पर बिहार के लेनिन जगदेव बाबू का आदमकद मूर्ति लगाने की मांग….

 

 

 

 

कारगिल चौक पर बिहार के लेनिन जगदेव बाबू का आदमकद मूर्ति लगाने की मांग:-अनिल कुमार अकेला

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

 

 

 

 

 

Khabre tv: बिहार शरीफ:- 4 सितंबर2024, बिहार के लेनिन जगदेव प्रसाद की आदमकद प्रतिमा कारगिल चौक पर लगाने की मांग नालंदा चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जिलाध्यक्ष ने करते हुए कहा कि जगदेव बाबू शोषितो के मसीहा और शोषित इंकलाब के लेनिन,शोषित समाज दल के संस्थापक अमर शहीद जगदेव प्रसाद का 50वां शहादत दिवस पूरे हुए।
श्री अकेला ने कहा की जगदेव बाबू ने नारा दिया था।
“दस मतों में नौ हमारे फिर भी शोषित क्यों हाथ पासरे।।
,”धन धरती और राज्य पाट में नव्वे भाग हमारा है।।
“सौ मे नव्वे शोषित है नव्वे भाग हमारा है।।
“दस का शासन नव्वे पर नहीं चलेगा नहीं चलेगा।।
शिक्षा रोटी और स्वाभिमान मांग रहा है हिंदुस्तान।
नालंदा चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जिलाध्यक्ष ने कहा जिस प्रकार कचहरी चौक मोड पर आदमकद प्रतिमा है । उसी तर्ज पर कारगिल चौक मोड पर शाहीद जगदेव प्रसाद जी की आदमकद प्रतिमा लगानी होगी ।
इसके लिए बिहार के प्रतिपक्ष के नेता श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं नालंदा के लोकप्रिय जिला अधिकारी से एक प्रतिनिधि मंडल ज्ञापन सौंपेंगे…