#nalanda: बिहार सेंट्रल स्कूल के प्रांगण में दीपावली एवं छठ पूजा की झांकियां पेश की गई…जानिए
बिहार सेंट्रल स्कूल के प्रांगण में दीपावली एवं छठ पूजा की झांकियां पेश की गई
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी: दिनांक 29 10 2024 दिन मंगलवार को बिहार सेंट्रल स्कूल के प्रांगण में दीपावली एवं छठ पूजा की झांकियां पेश की गई, इस अवसर पर विद्यालय के प्रांगण में रंगोली प्रतियोगिता एवं दीप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया दीप प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सौरभ कुमार द्वितीय स्थान प्रगति शर्मा एवं एवं तृतीय स्थान खुशी कुमारी ने ने प्राप्त किया और रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रतिभा स्वीटी अर्पिता शिवानी द्वितीय स्थान पर मंशा मंसूर अंशु स्वीटी सौम्या तृषा और और तृतीय स्थान पर जेड मंसूर आयुष रंजन मनीष कुमार अभिजीत कुमार आशीष कुमार ने अपना स्थान सुरक्षित किया…
रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले का रंगोली में राम लक्ष्मण के साथ अयोध्या का राम मंदिर को दर्शाया इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षक गणों एवं अभिभावकों ने दीपावली में पटाखे सुरक्षित पूर्वक जलने की संदेश दिए और बच्चों से यह भी अपील की गई की आप लोग कम से कम पटाखे फोड़ ताकि कम से कम प्रदूषण हो सके यह त्यौहार यह त्यौहार दीपन से शुरू होती है इस त्यौहार के बाद गोवर्धन पूजा दावत पूजा भैया दूज एवं छठ पूजा के माता को प्रकाशित किया और लोगों को हिल मिलकर एक दूसरे के साथ मिठाई खाने और खिलाने की बात की साथ ही लोगों ने यह भी शपथ लिया कि दीपावली के प्रदूषण को कम करने के लिए हम लोग दीपावली के दिन ही वृक्ष का रोपण करेंगे और हम अपने पर्यावरण को बचाएंगे