खबरें टी वी : डाक विभाग के द्वारा फिलाटेली योजना के तहत दीन दयाल स्पर्श योजना 2022-2023 का आयोजन किया जाना है, जहां बच्चे को उत्तीर्ण होने के बाद मिलेंगे ₹6000….. जानें पूरी खबर
नालंदा मंडल , डाक विभाग के द्वारा फिलाटेली योजना के तहत दीन दयाल स्पर्श योजना 2022-2023 का आयोजन किया जाना है…..
खबरें टी वी : 9334598481 : शुभम की रिपोर्ट : जिसमे कक्षा 6 से 9 तक के बच्चे भाग ले सकते है । इसके लिए बच्चों को प्रधान डाकघर , बिहारशरीफ में ‘ फिलटली डिपॉजिट अकाउंट 200 / – के द्वारा खुलवाना होगा एवं इस योजना में भाग लेने के लिए मंडलीय कार्यालय फिलटली डिपॉजिट अकाउंट का प्राप्ति रसीद के साथ डाक अधीक्षक कार्यालय में आवेदन करना होगा । आवेदन करने की अंतिम तिथि 29.08.2022 निर्धारित की गई है एवं एडमिट कार्ड 09.09.2022 को जारी किया जाएगा । इसके बाद 25.09.2022 को एक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी । इसमें उत्तीर्ण बच्चों को 6000 / – रुपया की छात्रवृत्ति राशि 500 / – रुपया प्रति माह के रूप में दी जाएगी । III डाक अधीक्षक नालंदा ( श्री मनोज कुमार पाण्डेय ) ने जिले के सभी प्रधानाध्यापक एवं अभिभावकों से अनुरोध किया कि दीन दयाल स्पर्श योजना में अपने बच्चों को भाग लेने के लिए प्रेरित करें ।