October 18, 2024

#nalanda : हिलसा में शहीद दिवस के रूप में मनीं राष्ट्रपिता बापू की पुण्य तिथि ..जानिए

 

 

 

 

 

 

 

हिलसा में शहीद दिवस के रूप में मनीं राष्ट्रपिता बापू की पुण्य तिथि ..

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : हिलसा ( नालंदा ) अनुमंडल कार्यालय कैम्पस में अवस्थित गांधी पार्क में मंगलवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की ७६ वीं पुण्यतिथि मनायी गयी . हिलसा के एसडीओ प्रवीण कुमार, डीसीएलआर राजन कुमार, नगर परिषद के मुख्य पार्षद धनंजय कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी रवि शंकर प्रसाद , समाजसेवी सह ज़िला आइकॉन डा. आशुतोष कुमार मानव समेत दर्जनों लोगों ने सर्वप्रथम महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया . इस मौक़े पर एसडीओ ने कहा कि गांधी जी ने देश के लिए अपनी क़ुर्बानी दी और भारत को अंग्रेजों से आज़ाद करवाया . उनके रास्ते पर चलकर ही विश्व का कल्याण सम्भव है .डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि आज भले बापू हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके विचार आज भी हमारे ज़ेहन में ज़िन्दा है . पूरी दुनिया को शांति, अहिंसा और सद्भावना का मार्ग दिखाने वाले बापू को निरंतर याद करके ही मानव समाज का कल्याण सम्भव है. इस अवसर पर नरेश प्रसाद अकेला, अर्जुन विश्वकर्मा, ओम प्रकाश राही, मो . एहसान, गणेश मेहता, नीरज कुमार, चंदन कुमार आदि उपस्थित थे .

 

 

 

Other Important News