डी डी सी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन / लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अन्तर्गत संचालित प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का निरीक्षण…
ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी: श्रीकांत कुण्डलिक खाण्डेकर, उप विकास आयुक्त द्वारा प्रखण्ड सरमेरा में स्थित स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण)/ लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण अन्तर्गत संचालित प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का निरीक्षण किया गया।
उन्होंने निदेश दिया कि इस इकाई पर ग्राम पंचायत में संचालित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई पर संग्रहित प्लास्टिक अपशिष्ट का क्रय करने का निदेश दिया गया।
संचालक को इकाई से क्रय – विक्रय संबंधी पंजी संधारण करने का निदेश दिया गया।
इस अवसर पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सरमेरा, जिला समन्वयक तथा प्रखण्ड समन्वयक उपस्थित थे।