November 23, 2024

#nalanda : DDC ने स्वच्छ भारत मिशन / लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान‌ द्वितीय चरण के प्रगति के संबंध में बैठक…जानिए

 

 

 

 

 

 

 

नालंदा के उप विकास आयुक्त द्वारा आज स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)/ लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान‌ द्वितीय चरण के प्रगति के संबंध में BSWAN के माध्यम से समीक्षा बैठक की…

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : नालंदा उप विकास आयुक्त श्री वैभव श्रीवास्तव के द्वारा आज स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)/ लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान‌ द्वितीय चरण के प्रगति के संबंध में BSWAN के माध्यम से समीक्षा बैठक की गई ।
अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के निर्माण में प्रगति लाने का निदेश‌ दिया गया। अंचल कार्यलय से प्राप्त‌ अनापत्ति प्रमाण पत्र के आधार पर अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निर्माण कार्य‌ प्रारम्भ कराने का निदेश दिया गया।
क्रियान्वित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई पर संग्रहित कचरा यथा सूखा कचरा की बिक्री ग्राम पंचायत क्रियान्वयन समिति द्वारा उचित दर‌ पर कराने तथा बिक्री से प्राप्त राशि को ग्राम पंचायत के ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन‌ वाले बैंक खाता में जमा कराने का निदेश दिया गया। अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई पर‌ संग्रहित गीला कचरा को नाडेप के माध्यम से जैविक खाद निर्माण कराने तथा बिक्री कराने का निदेश दिया गया।
प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन‌ इकाई का संचालन के संबंध में निदेश किया गया।
लक्षित ग्राम पंचायतों में हर घर, सरकारी प्रतिष्ठान, गैर सरकारी प्रतिष्ठान तथा सार्वजनिक स्थलों से कचरा उठाव कराते हुए स्वच्छता शुल्क संग्रहण हेतु प्रेरित करने का निदेश दिया गया। ग्राम पंचायतों से प्राप्त स्वच्छता शुल्क का अंकेक्षण प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा कराने का निदेश दिया गया।
तरल अपशिष्ट प्रबंधन‌ हेतु सामुदायिक सोख्ता गढ्ढा , जंक्शन चेम्बर तथा नाली आऊट लेट का निर्माण मानक के अनुसार उपयुक्त स्थल पर‌ कराने का निदेश दिया गया।
इस बैठक में श्री विवेक चन्द्र पटेल, निदेशक , श्री निगम झा, सहायक परियोजना पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, श्री राजीव रंजन, जिला समन्वयक, श्री रोहित कुमार, जिला सलाहकार CB & IEC, प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी तथा प्रखण्ड समन्वयक शामिल थें।

 

 

 

 

 

Other Important News