#nalanda: जिलेभर में दिव्यांगजनों का UDID कार्ड निर्गत करने एवं कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण का आवेदन की तारीख…. जानिए
जिलेभर में दिव्यांगजनों का UDID कार्ड निर्गत करने एवं कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण का आवेदन की तारीख….
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
ख़बरें टी वी: श्री शशांक शुभंकर, जिलाधिकारी, नालंदा के निदेशानुसार जिलेभर में दिव्यांगजनों का UDID कार्ड निर्गत करने एवं कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण का आवेदन प्राप्त करने हेतु दिनांक- 17.10.2024 से 19.10.2024 तक सभी स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्रों / अनुमंडलीय स्वास्थ्य केन्द्र एवं जिला सदर अस्पताल, बिहारशरीफ में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा ।
UDID कार्ड बनाने एवं संबंल योजना के तहत सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग का आवेदन भरने हेतु विशेष शिविर आयोजन से संबंधित दिशा-निर्देश के अन्तर्गत निम्नांकित कार्य जाने की अपेक्षा है:-
✓सिविल सर्जन नालन्दा निर्धारित तिथि को शिविर में PHC चिकित्सकों एवं PHC के संबंधित कर्मियों की एक बोर्ड की प्रतिनियुक्ति करते हुए नये दिव्यांगजनों का रजिस्ट्रेशन एवं पूर्व से निर्गत चिकित्सा प्रमाण पत्र को UDID कार्ड ऑनलाईन कर निर्गत कराना सुनिश्चित करेंगे।
✓ UDID कार्ड निर्माण, सहायक उपकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज यथा :-
UDID कार्ड निर्माण हेतु आवश्यक दस्तावेज-
1.फोटो
2.आधार कार्ड
3.दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि पूर्व से
दिव्यांगता प्रमाण पत्र
4. निवास प्रमाण पत्र
5. मोबाईल नम्बर
✓कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज-
1.फोटो
2. आधार कार्ड
3. दिव्यांगता प्रमाण पत्र
4. आय प्रमाण पत्र
5. जाति प्रमाण पत्र
6. निवास प्रमाण पत्र
आवासीय एवं पहचान से संबंधित भारत सरकार / राशन कार्ड ड्राईविंग लाईसेंस / आधार कार्ड । पैन कार्ड / पासपोर्ट बैंक पासबुक इत्यादि अथवा किसी सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र मान्य होंगे।
✓सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अपने अपने प्रखंड के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, जिविका के प्रखंड स्तर के प्रबंधक, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद अंतर्गत ब्लॉक रिसोर्स सेंटर के BEO, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, पंचायत सचिव, विकास मित्र एवं जन प्रतिनिधियों एवं अन्य के साथ अपने स्तर से तिथि निर्धारित कर उक्त के संदर्भ में बैठक करना सुनिश्चित करेंगे। प्रचार-प्रसार कराने हेतु निर्देश देगें ताकि शिविर स्थल पर उनकी पहुँच एवं उपस्थिति सूनिश्चित हो सके। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी शिविर के नियंत्री पदाधिकारी होंगे।
✓ शिविर में सहायक उपकरण फार्म भरने के सभी प्रक्रिय के उपरांत प्रखंड विकास पदाधिकारी जॉच कर स्पष्ट मंतव्य सहित अभिलेख जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, नालन्दा को अग्रेतर कार्रवाई हेतु भेजेंगे।
✓शिविर के दौरान प्राथमिक उपचार, सुरक्षा, पेयजल आदि की व्यवस्था अपने स्तर से करना सुनिश्चित करेंगे।
✓सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, नालन्दा को उक्त के संदर्भ में अपने स्तर से प्रचार-प्रसार करवाना सुनिश्चित करेंगे।
✓सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह- नियंत्री पदाधिकारी की यह जिम्मेदारी होगी कि प्रतिदिन का शिविर प्रतिवेदन संध्या 4:00 बजे तक उपाधीक्षक सह अध्यक्ष दिव्यांग बोर्ड सदर अस्पताल, बिहारशरीफ नालन्दा के ई-मेल आईडी.:-sadarhospitalnalanda@gmail.com (Mob-7061436209) पर भेजते हुए उसकी एक प्रति सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन कोषांग, नालन्दा के ईमेल आई डी:- addenalanda@gmail.com 7488451749,8340133827) में भेजना सुनिश्चित करेंगे।