#nalanda: इडेन गार्डेन स्कूल तथा बचपन प्ले स्कूल के सुशोभित प्रांगण में शक्ति की अधिष्ठात्री देवी मां दुर्गा के नौ भव्य स्वरूपों का दर्शन… जानिए
इडेन गार्डेन स्कूल तथा बचपन प्ले स्कूल के सुशोभित प्रांगण में शक्ति की अधिष्ठात्री देवी मां दुर्गा के नौ भव्य स्वरूपों का दर्शन…
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
ख़बरें टी वी: दिनांक ८ अक्टूबर को इडेन गार्डेन स्कूल तथा बचपन प्ले स्कूल के सुशोभित प्रांगण में शक्ति की अधिष्ठात्री देवी मां दुर्गा के नौ भव्य स्वरूपों के साथ महिषासुर मर्दन का अद्भुत प्रदर्शन नन्हें -मुन्ने बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किया गया।
मां के नौ रूपों में अमाया,सान्वी सज्जन, अनुजा, नव्या,शाम्भवी,आदृति,आयुषी, आद्या स्तुति,अन्वी, तथा महिषासुर के रूप में सहर्ष श्लोक ने अपने मनमोहक प्रस्तुति से उपस्थित अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर लिया।
रंगीलो मारो ढोलना,चोगाडा तारा, आदि गानों पर बच्चों ने डांडिया,गरबा,खेलकर सबको झूमने के लिए विवश कर दिया।
उपस्थित अभिभावकों ने कार्यक्रम की भूरि – भूरि प्रशंसा की।
असत्य पर सत्य की, अधर्म पर धर्म की, बुराई पर अच्छाई का प्रतीक यह पर्व जीवन को नई ऊर्जा से ऊर्जान्वित कर प्रेरणा देता है।
बचपन प्ले स्कूल की शिक्षिकाएं बच्चों के चतुर्दिक विकास के लिए सदैव तत्पर रहती है क्योंकि ‘”बचपन सिर्फ एक बार आता है।'”
अन्त में विद्यालय के निदेशक श्री भरत कश्यप ने सभी अभिभावकों, शिक्षिकाओं को उनके सात्विक सहयोग देने लिए विजयदशमी की शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद दिया।