November 24, 2024

ख़बरें टी वी : अनुसूचित जाति वार्डो में विभिन्न योजनाओं से दलितों, पिछड़ों,किसानों,को वंचित किया जा रहा है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा…. जानिए पूरी ख़बर

 

 

नालंदा नगर पंचायत बना भ्रष्टाचारियों का अड्डा :, डॉक्टर अमित…

 

अनुसूचित जाति वार्डो में विभिन्न योजनाओं से दलितों, पिछड़ों,किसानों,को वंचित किया जा रहा है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा…

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी – ” आप की आवाज ” … आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…9334598481

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : ब्यूरो रिपोर्ट :  असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अमित कुमार पासवान ने बिहार के उप मुख्यमंत्री सह नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री तेजस्वी यादव, नगर विकास के प्रधान सचिव, निदेशक एवं जिला पदाधिकारी नालंदा को लिखित आवेदन देकर नवसृजित नगर पंचायत नालंदा , व पावापुरी में साफ सफाई, डस्टबिन वितरण, होल्डिंग पोस्टर, व जागरूकता कार्यक्रम के नाम पर खानापूर्ति कर बड़े पैमाने पर हो रहे लूट खसोट की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है । डॉ पासवान ने कहा है कि नगर निकाय के विभिन्न वार्डो में गीला व सूखा डस्टबिन को सार्वजनिक जगह पर रखना है ताकि गिला व सूखा कचरा अलग अलग डस्टबिन में रख सके, लेकिन सभी जगह पर मात्र एक, एक डस्टबिन को रखकर खानापूर्ति की गई है। वही स्वच्छता व जागरूकता को लेकर होल्डिंग फ्लेक्स को लगवाना है नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को स्वच्छता से संबंधित जागरूक करना है लेकिन शहर के एक भी वार्डो में होल्डिंग नहीं लगा है। होल्डिंग के नाम पर मोटी रकम की निकासी की गई है। डॉ पासवान ने कहा कि नगर निकाय के अधिकारियों के द्वारा जानबूझकर स्लम बस्तियों को विकास के विभिन्न योजनाओं से दूर रखना चाहते हैं नगर पंचायत नालंदा के वार्ड संख्या 2 जो कि अनुसूचित जाति वार्ड है वहां नवगठित नगर निकाय को 6 महीना बीत जाने के बाद भी आज तक एक भी सफाई कर्मी सफाई के लिए नहीं गए ,ब्लीचिंग पाउडर व चुना का भी छिड़काव नहीं किया गया है जिसके कारण नाला के पानी का काफी जलजमाव हो चुका है निकास नहीं रहने के कारण लोगों में कई तरह की गंभीर बीमारियां फैलने की आशंका है । जिसकी सूचना नगर निकाय के बलिया अधिकारियों को वार्ड पार्षद चंचला कुमारी ने भी दी है । डॉ पासवान ने नगर पंचायत के अध्यक्षा आलोधनी देवी एवं कार्यपालक पदाधिकारी के सांठगांठ से एक साजिश के तहत विकास से संबंधित योजनाओं को कार्यवाही रजिस्टर के बजाय दूसरे रजिस्टर में योजना को लिख ली जाती है और कार्यालय का कार्यवाही पुस्तिका को दलालों के हाथों में रहने के कारण वार्ड पार्षद द्वारा दिए गए योजना को ही बदल दिया जा रहा है जो काफी निंदनीय है उन्होंने कहा कि मनमानी तरीके से अध्यक्षा के द्वारा अपने गांव के वार्ड में 4 /4 योजनायो को स्वीकृति दी जाती है और बिना निविदा निकाले ही कार्य का निष्पादन कर रहे हैं वही अनुसूचित जाति वार्डो में विभिन्न योजनाओं से दलितों, पिछड़ों,किसानों,को वंचित किया जा रहा है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । डॉ पासवान ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर 8 जून तक इसकी उच्च स्तरीय जांच कर भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई नहीं की गई । तो असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस, भीम आर्मी, नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच, राजगीर विकास समिति, किसान मोर्चा सहित दर्जनों संगठनों के द्वारा आगामी 10 जून से चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की जाएगी।

 

 

Other Important News