October 18, 2024

#nalanda: भारतीय डाक विभाग द्वारा लगाया गया डाक चौपाल…. जानिए

 

 

 

 

 

भारतीय डाक विभाग द्वारा लगाया गया डाक चौपाल….

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी: नालंदा जिले के इसलामपुर प्रखंड के पनहर पंचायत के खोदागंज बाजार स्थित एक आंगबाड़ी केंद्र पर भारतीय डाक विभाग द्वारा डाक चौपाल का आयोजन डाक निरीक्षक दक्षिणी अनुमंडल राजगीर के विवेक कुमार के द्वारा किया गया। उन्होंने डाक चौपाल कराने का उद्देश्य पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि केन्द्रिये सेवाओं को ग्रामीण क्षेत्र में लाकर आम जनता तक लाभ पहुंचाना है।और यह तभी संभव है। जब हम आमजन के बीच उपस्थित होगें। उन्होंने कहा कि डाक विभाग द्वारा डाक चौपाल का आयोजन 30 सितम्बर तक चलेगा। चौपाल के माध्यम से डाक विभाग हर घर के लोगों तक जोड़ने का प्रयास करेगे। ताकि एक भी घर डाक विभाग से वंचित न रह जाय। इसके लिए विभाग द्वारा यह अभियान शुरू की गयी है।

 

 

इसके फायदे भी बताया गया सरकार द्वारा डीबीटी के माध्यम से दी जाने वाली सहायता जैसे वृद्धापेशन , विधवा पेंशन , पीएम किसान , गैस सब्सिडी , स्कॉलरशिप, आदि योजना का लाभ डाकघर बचत खाता पर उपलब्ध है। पीएलआई डेवलपमेंट ऑफिसर अमीत कुमार ने कहा कि डाकघर के माध्यम एवं सक्रिय बीमा अभिकर्ता, सलाहकार के द्वारा आप पोस्टल लाईफ इन्शुरेंस जो कि केन्द्र या राज्य सरकार के कर्मचारियों , पदाधिकारियों के लिए बहुत बेहतर बीमा/ पॉलिसी है। चौपाल में आधार कार्ड शुन्य से पाँच साल तक के बच्चों का निःशुल्क बनाने का कार्य किया गया। पीएलआई, आर पीएल आई, सुकन्या समृद्धि खाता, महिला सम्मान बचत पत्र , किसान विकास पत्र , इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक आदि सेवाओं की जानकारी दी गयी। टीडी खाता , आर डी खाता , एसबीखाता, सुकन्या खाता लगभग 25 लोगों का खोला गया। और पीएलआई वीमा करवाने के वाद इससे होने वाली लाभो के वारे मे लोगो को जानकारी दी गई। इस मौके पर पनहर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो० आजाद आलम , राजीव कुमार दूबे, सदानन्द सिंह , बीपीएम ब्रह्मानन्द कुमार , पीएम प्रभातकुमार, पीएलआई अभिकर्त्ता आलोक कुमार , इसलामपुर उपडाकघर के सभी बीपीएम , एबीपीएम एवं पंचायत प्रतिनिधि आदि मौजूद थे।