#nalanda: नालंदा मंडल में डाक विभाग द्वारा डाक चौपाल का किया जा रहा है आयोजन ….जानिए
नालंदा मंडल में डाक विभाग द्वारा डाक चौपाल का किया जा रहा है आयोजन ….
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …
… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …
29.07.2024 — अजनौरा
30.07.2024 — कथराही
31.07.2024 — अकौना
खबरें टी वी: डाक विभाग उपरोक्त वर्णित स्थानों के आस पास के लोगों के लिए डाक चौपाल में पहुंचकर लाभ उठाने का सुनहरा अवसर l
मौके पर ही, डाक घर की विभिन्न योजनाओं का मिलेगा लाभ l
डाक विभाग द्वारा डाक चौपाल का आयोजन किया जा रहा है, इस डाक चौपाल का उद्देश्य नागरिकों को जागरूक करना, डाकघर की विभिन्न लाभकारी योजनाओं को मौके पर ही लोगों को लाभ पहुँचाना है l
बताते चलें कि इस डाक चौपाल में, सुकन्या समृद्धि खाता , बचत खाता, अन्य खाता, बीमा योजना, आधार कार्ड बनाना, आधार में शुद्धिकरण, आयुष्मान कार्ड, विश्वकर्मा कार्ड, श्रम कार्ड , के साथ साथ, दुर्घटना बीमा, छोटी एवं बड़ी गाड़ियों का बीमा, के साथ साथ पत्र एवं पार्सल, राखी की बुकिंग एवं अन्य योजनाओं का लाभ मिलेगा I
डाक अधीक्षक नालन्दा श्री कुंदन कुमार ने बताया कि चौपाल में डाक घर निर्यात केंद्र के माध्यम से व्यवसायी वर्ग, कामगार, लघु उद्द्योग इत्यादि में काम करने वाले लोगो को भी जागरूक किया जाएगा, लोग अपने व्यवसाय को विदेशो तक कैसे फैलाएं, इसके लिए भी जागरूक किया जाएगा और डाक घर निर्यात केंद्र में रजिस्ट्रेशन किया जाएगा, ताकि लोग अपने व्यवसाय को विदेशो तक फैला सकें और निर्यातक बन सके l इसके साथ साथ चौपाल के दौरान ही लोगो को डाकघर के अभिकर्ता बानाने का भी प्रयास किया जाएगा ताकि बेरोजगार लोगो को बेहतर रोजगार के अवसर को दिया जा सके l डाक अधीक्षक नालंदा ने सभी नागरिको से आह्वान किया है कि, उपरोक्त्त तिथियों को समय प्रात : 10:00 बजे से होने वाले डाक चौपाल में पहुँच कर डाकघर की विभिन्न योजनाओं का लाभ ले l