October 18, 2024

#nawada : बगीचे में फल फूल रहा साईबर जालसाज, जालसाजी कर रहे 12 ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार….जानिए

 

 

 

 

 

 

 

बगीचे में फल फूल रहा साईबर जालसाज, जालसाजी कर रहे 12 ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार….

ठगों के पास से 90 पन्नें का कस्टमर डाटा सहित ठगी में प्रयुक्त अन्य सामग्री जब्त…

गिरफ्तार जालसाजों से 22 आईफोन व 4 एंड्रॉयड,4 कीपैड मोबाइल सेट व 2 बाइक एवं एक इलेक्ट्रिक साइकिल किया जब्त…

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : वारिसलीगंज (नवादा) :-वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के सोरहीपुर गांव में गुरुवार को छापेमारी कर पुलिस ने 12 साइबर ठगों को गिरफ्तार कर लिया है।जिनके पास से मोबाइल तथा ठगी के कई दस्तावेज की बरामद हुए हैं। तकरीबन एक दशक से साइबर अपराध के धंधे में जिस रफ्तार से क्षेत्र के लोग,जिसमें खासकर युवा लगातार जुड़ रहा है। वारिसलीगंज क्षेत्र के लिए यह चिंता का विषय बनी हुई है। हालांकि अब तक सैकड़ों साइबर ठगों की गिरफ्तारी व पुलिसिया कारवाई हो चुकी है। महीने में दूसरे राज्य की पुलिस ठगों को गिरफ्तारी के लिए आई हुई रहती है।बावजूद इलाके के विभिन्न गांवों में ठगी का मामला जोरों पर है।इसी कड़ी में बुधवार को थाना क्षेत्र के सोरहीपुर गांव के छिलका के समीप बगीचा से पुलिस ने बारह युवकों को ठगी से संबंधित दस्तावेज के साथ गिरफ्तार किया है।गुरुवार को थाना परिसर में थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने प्रेसवार्ता कर बताया कि नवादा पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार गुप्त सूचना के आधार पर की गई कारवाई के दौरान सोरहीपुर गांव के छिलका स्थित बगीचा से सोरहीपुर गांव निवासी क्रमशः राजकुमार मिस्त्री के पुत्र मुकेश कुमार,अरविन्द सिंह के पुत्र चुन्नू कुमार, श्रीकांत सिंह के पुत्र दिलखुश कुमार,बिनोद सिंह के पुत्र जैकी कुमार, कोंचगांव पंचायत के ही कान्धा गांव निवासी रविंद्र राम के पुत्र पिन्टू कुमार,छोटेलाल चौधरी के पुत्र नवीन कुमार,महेश मालाकार के पुत्र सन्टु कुमार,कोंचगांव निवासी उमेश ठाकुर के पुत्र अमित कुमार,शेखपुरा जिले के करन्डे गांव निवासी उमेश कुमार सिंह के पुत्र मुकेश कुमार,कपासी गांव निवासी सुबोध सिंह के पुत्र बिट्टू कुमार,झारखंड राज्य के गिरिडीह जिले के गांवां निवासी देव ठाकुर के पुत्र आकाश कुमार एव नई दिल्ली के विकासपुरी जिला स्थित रनौला थाना क्षेत्र के उत्तम नगर(विकास नगर एस ब्लॉक- 15 निवासी सच्चिदानंद राम के पुत्र संतोष कुमार को स्थानीय पुलिस,स्वाट व वज्रा टीम के सहयोग से गिरफ्तार किया गया।बताया गया कि मीशो कम्पनी से सामान ऑर्डर के नाम पर ठगी करते गिरफ्तार किया गया।उन्होंने बताया गया कि गिरफ्तार युवक ठगी करने में मशगुल थे कि सामान्य कपड़ों से लवरेज रहे पुलिस कर्मियों की भनक इन युवकों ने नहीं भांप पाया और मौके से ही दबोचे गए।हालांकि दर्जनों साइबर अपराधी भागने में भी सफल हो गया।जिसकी गिरफ्तारी हरहाल में यथाशीघ्र किया जाएगा।थानाध्यक्ष ने बताया कि एसपी अम्ब्रीस राहुल के दिशा निर्देश पर मेरे नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था।उक्त टीम ने तत्परता पूर्वक छापेमारी कर इन सभी साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।छापेमारी में गिरफ्तार किए गए स्थल से 22 आईफोन,04 एन्ड्राइड मोबाइल,04 कीपैड मोबाइल, ठगी धंधे की जान कहे जाने वाले 90 पेजों का कस्टम डाटा,दो मोटरसाइकिल एवं एक इलेक्ट्रिक साइकिल बरामद किया गया।आश्चर्यजनक बात यह है कि पुलिस द्वारा साइबर अपराधी के पास से जब्त 22 आईफोन की कीमत तकरीबन 25 लाख रुपये बताया गया। जबकि बुधवार को गिरफ्तार किए गए कुल 12 युवकों ने ठगी धंधे में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया। एवं बताया गया कि जिस स्थान से इन 12 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है,वहां से दर्जनों साइबर अपराधी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल भी रहा है।हालांकि इस मामले में दर्ज प्राथमिकी में गिरफ्तार 12 साइबर अपराधी के अलावा 22 और साइबर ठग को नामजद अभियुक्त के अलसाथ 10-12 अज्ञात का नाम भी शामिल है।प्रेसवार्ता के दौरान थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा,पुअनि नागेन्द्र ठाकुर, पुअनि अशोक कुमार पासवान,दीपक कुमार, राजु कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

 

 

प्रखंड के अधिकांश बाग बगीचे में होता है सायबर ठगी का धंधा…

 

 

नालंदा के कतरीसराय से शुरू हुआ ठगी का गोरखधंधा अब वारिसलीगंज के अधिकांश गांवो में अपना पैर पसार चुका है। यही कारण है कि हर माह देश के किसी न किसी राज्य की पुलिस वारिसलीगंज थाना क्षेत्र से ठगों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले जाते रही है। वहीं स्थानीय पुलिस भी ठगों के विरुद्ध कई बार बड़ी कार्रवाई कर चुकी है। बावजूद ठगी रुकने के बजाय दिन दुगनी रात चौगुनी की गति से बढ़ता ही जा रहा है। बता दें की प्रखण्ड क्षेत्र के लगभग सभी गांव खासकर वारिसलीगंज के उत्तरी भाग के गांव में ठगों का मजबूत नेटवर्क कायम है। जिससे जुड़कर कम समय में लोग अमीर बन रहे है। जिसे देखकर कम उम्र के पढ़ा लिखा युवक युवती व किशोर ठगी के धंधे को अपनाकर रुपया कमाने का जरिया बना चुका है। यही कारण है कि प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश गांव के बाग बगीचा जहां अच्छा नेटवर्क रहता है। आसानी से ठगो के जमाबड़ा को देखा जा सकता है। उक्त स्थान पर खाने-पीने की सभी व्यवस्थाओं के साथ बधार में बैठे ठग देश के विभिन्न हिस्सों के लोगों को फोन कर विभिन्न प्रकार के लाभ देने का झांसा देकर ठगी करते रहते हैं।

 

 

 

 

 

रिपोर्ट : अभय कुमार रंजन

 

 

 

 

Other Important News