राजगीर महोत्सव 2024 के तत्वाधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन स्टेट गेस्ट हाउस मैदान राजगीर में निर्धारित….
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी: राजगीर महोत्सव 2024 के अवसर पर पर्यटन विभाग, बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन, नालंदा के तत्वाधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन स्टेट गेस्ट हाउस मैदान ,राजगीर नालंदा में निर्धारित किया गया है ।
संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम
दिनांक 21 दिसंबर 2024 को श्री जुबिन नौटियाल की प्रस्तुति ।
22 दिसंबर 2024 को निनाद एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रस्तुति एवं 23 दिसंबर 2024 को पवनदीप एवं अरूणिता की प्रस्तुति ।
नोट:- पूर्व में दी गई सूचना मैथिली ठाकुर का सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित है ।
राजगीर महोत्सव के अवसर पर 21 से 27 दिसंबर तक अन्य मनोरंजक गतिविधियां की गई है :-
ग्राम श्री मेला ,पुस्तक मेला, जिला कृषि मेला, व्यंजन मेला , खेल प्रतियोगिता (कबड्डी, खो-खो, कराटे ,कुश्ती, दंगल ,क्रिकेट ) ,महिला महोत्सव, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रदर्शनी मुख्य आकर्षण केंद्र हैं ।