युवान फेलोशिप के तहत सांस्कृतिक व पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित….

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
@ख़बरें Tv: युवान द्वारा 02 से 08 अक्टूबर तक पूरे देश में सामाजिक स्वयंसेवा आधारित चलाए जा रहे फेलोशिप कार्यक्रम के तहत रघुनन्दन सेवा सदन चोरसुआ, सृजन बिहार व कैलाश बिहारी मेमोरियल ट्रस्ट पटना, बिहार के द्वारा संयुक्त रूप से रास बिहारी +2 उच्च विद्यालय नालन्दा में श्रमदान, भाषण, वृक्षारोपण, गायन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार, एनसीसी कमांडेंट राकेश बिहारी व सेवानिवृत सैनिक स्कूल छात्रावास अधीक्षक नंदकिशोर प्रसाद ने संयुक्त रूप से वृक्षारोपण कर किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नंदकिशोर प्रसाद ने कहा कि छोटे छोटे प्रयासों से हमलोग बड़ी से बड़ी समस्या को हल कर सकते हैं। उन्होंने विद्यालय परिसर के चारों तरफ एनसीसी कैडेट के सहयोग से वृक्षारोपण करने की बात कही। शिक्षक व पर्यावरणविद् रोहित कुमार ने फेलोशिप के उद्देशों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पूरे देश में सामाजिक स्वयंसेवा आधारित चलाए जा रहे कार्यक्रमों में जिस संस्था का प्रदर्शन सबसे बेहतर होगा उस संस्था को एक लाख का पुरस्कार दिया जाएगा एवं स्वयंसेवा में शामिल सभी स्वयंसेवकों को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। राष्ट्रीय युवा योजना बिहार के सचिव नीरज कांस्यकर ने भाईजी डॉ एस0 एन0 सुब्बाराव जी के गीतों से युवाओं में जोश भरते हुए सभी युवा एक घंटा देह को और एक घंटा देश के लिए अवश्य समय निकालें।

उन्होंने सभी युवाओं को एक साथ बिना किसी सामग्री के सामुदायिक खेल खेलाकर उसकी महत्ता बताई। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन लोकगायक स्वच्छता के ब्रांड एम्बेसडर भैया अजीत ने किया। कार्यक्रम में तकरीबन 250 स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
