ख़बरे टीवी – निर्वाची पदाधिकारी ने मतगणना कार्य में जुड़े तमाम अधिकारियों एवं कर्मियों को पूरी पारदर्शिता , जवाबदेही एवं निष्ठा से आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप मतों की गिनती करने का दिया निर्देश, मतगणना दिवस को परिसर के आसपास धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू…
विधान परिषद के पटना शिक्षक एवं पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना कल 12 नवंबर को , कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 8:00 बजे से मीठापुर स्थित आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय मतगणना केंद्र पर होगी मतों की गिनती, सभी प्रशासनिक तैयारी हुई पूरी।
मतगणना कार्य के शांतिपूर्ण संचालन तथा विधि व्यवस्था संधारण हेतु पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की हुई प्रतिनियुक्ति।
त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी एवं वीडियोग्राफी की हुई सुदृढ़ व्यवस्था।
मोबाइल फोन / इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस/ माचिस / तंबाकू आदि अवांछित सामग्री का परिसर में प्रवेश पर लगी रोक।
बिना पास वाले अनधिकृत व्यक्तियों / वाहनों के प्रवेश पर रहेगी रोक।
मतगणना दिवस को परिसर के आसपास धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू।
कोविड मानक का अनुपालन सुनिश्चित करने का दिया निर्देश।
प्रमंडलीय आयुक्त सह निर्वाची पदाधिकारी ने मतगणना कार्य में संलग्न अधिकारियों एवं कर्मियों की एसकेएम में की ब्रीफिंग।
निर्वाची पदाधिकारी ने मतगणना कार्य में जुड़े तमाम अधिकारियों एवं कर्मियों को पूरी पारदर्शिता , जवाबदेही एवं निष्ठा से आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप मतों की गिनती करने का दिया निर्देश।
( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) – निर्वाची पदाधिकारी सह प्रमंडलीय आयुक्त श्री संजय कुमार अग्रवाल ने बिहार विधान परिषद चुनाव 2020 के तहत पटना शिक्षक एवं पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतगणना कार्य में तैनात अधिकारियों एवं कर्मियों ब्रीफिंग स्थानीय श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में की तथा प्रतिनियुक्त अधिकारियों एवं कर्मियों को आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप पूरी पारदर्शिता जवाबदेही एवं निष्ठा से मतगणना का कार्य करने का निर्देश दिया।
ब्रीफिंग के दौरान कर्मियों को मतगणना से संबंधित आयोग के नियम/ प्रावधान से अवगत कराया गया तथा तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी गई।
मतगणना परिसर में प्रवेश हेतु अधिकृत व्यक्तियों को पास निर्गत किया गया है तथा पास वाले व्यक्ति को ही परिसर में प्रवेश की अनुमति दी गई है। इसके अतिरिक्त अधिकृत व्यक्तियों के वाहन के प्रवेश हेतु भी पास निर्गत किए गए हैं।
मोबाइल फोन ,इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, माचिस ,तंबाकू आदि अवांछित सामग्री के प्रवेश पर रोक लगाया गया है। प्रवेश द्वार पर ही कड़ाई से जांच की जाएगी।
मतगणना कार्य के शांतिपूर्ण संपादन तथा विधि व्यवस्था संधारण हेतु पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है। मतगणना केंद्र पर त्रिस्तरीय कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतगणना कार्य के सुचारू संचालन की निगरानी हेतु जगह जगह पर सीसीटीवी कैमरा तथा वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है तथा नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं।
मतगणना कार्य के निर्वाध संचालन हेतु मतगणना दिवस को परिसर के आसपास धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है।
निर्वाची पदाधिकारी ने मतगणना केंद्र पर सभी व्यक्तियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का सख्त निर्देश दिया है। इसके तहत प्रवेश द्वार पर ही थर्मल स्क्रीनिंग, हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है तथा परिसर के भीतर समय-समय पर सैनिटाइजेशन करते रहने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कोविड मानक के तहत प्रत्येक व्यक्ति को सामाजिक दूरी का पालन करने का निर्देश दिया है।
विदित हो कि 12 नवंबर को सुबह 8:00 बजे से पटना शिक्षक एवं पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतगणना का कार्य आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय मीठापुर में होगा। इसके सफल एवं सुचारु संपादन हेतु सभी आवश्यक प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है।
ब्रीफिंग के दौरान जिलाधिकारी पटना श्री कुमार रवि नगर आयुक्त पटना नगर निगम श्री हिमांशु शर्मा आयुक्त के सचिव श्री एस एम कैशर, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी श्री सर्व नारायण यादव अपर समाहर्ता राजस्व श्री राजीव श्रीवास्तव अपर समाहर्ता विशेष कार्यक्रम अपर समाहर्ता सामान्य अपर समाहर्ता आपदा सहित मतगणना कार्य में प्रतिनियुक्त अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।