October 19, 2024

खबरें टी वी : मंत्री संजय कुमार झा बिहार सरकार एवम ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा किया गया, पैन की उड़ाई किसानों के लिए वरदान साबित होगा…… जानिए पूरी खबर

पैन की उड़ाई किसानों के लिए वरदान साबित होगा:- मंत्री

 

खबरें टी वी : 9334598481 : सत्यम की रिपोर्ट : बिहार सरकार के मंत्री संजय झा बेन प्रखंड के वेन करवला बेन बाजार तक आर सी सी सिंचाई चैनल का निर्माण रन्नू बिगहा पैन प्रणाली का उडाई कार्य का शुभारंभ बिहार सरकार के जल संसाधन एवं सूचना जनसंपर्क विभाग के मंत्री संजय कुमार झा बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील कुमार उपस्थित रहे। इस अवसर पर मंत्री संजय झा ने कहा कि तय सीमा अवधि के अंदर पैन उडाई का कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा ।

कार्य के पूर्ण हो जाने से वेन बाजार के लोगों को व्यापक लाभ मिलेगा। बिहार सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार में हर क्षेत्रों का समुचित विकास हुआ है कोई ऐसा क्षेत्र नहीं जिसका विकास ना हुआ हो। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि यह पैन कि उड़ाही लगभग 8 किलोमीटर तक की जाएगी , विगत कई वर्षों से गांव के लोग पैन की उडाई की मांग करते रहते थे।

इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख रिंकू देवी वरिष्ठ जदयू नेता राजेंद्र प्रसाद प्रखंड जदयू अध्यक्ष अरविंद पटेल जदयू के मुख्य प्रवक्ता धनंजय देव लक्ष्मण प्रसाद विजय मुखिया कारू तांती पप्पू कुमार जित्तू मांझी नीरज कुमार मुन्ना कुमार शैलेंद्र कुमार रंजीत कुमार मिंटू चौधरी पंकज कुमार बिगुल मुखिया शैलेंद्र मुखिया तनु सिंह रणधीर मुखिया बबलू कुमार सोनू सुल्तान मुखिया आदि लोग उपस्थित रहे।

 

 

Other Important News