November 23, 2024

ख़बरें टी वी : संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी पूरी…. जानिए पूरी ख़बर

 संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी पूरी।

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : ब्यूरो रिपोर्ट : अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल नालंदा स्थित मेहुदीनगर में आगामी 14 अप्रैल 2023 को आयोजित होने वाले संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो गई है उक्त बातों की जानकारी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विचार परिषद के अध्यक्ष डॉ अमित कुमार पासवान ने प्रेस वार्ता में दी। डॉक्टर पासवान ने कहा कि समारोह का उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष शंभू कुमार सुमन, देश के जाने-माने भोजपुरी अभिनेता सह फिल्म निर्माता कुणाल सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएग।

 

 

इस अवसर पर भोजपुरी सुर संग्राम के विजेता आलोक कुमार एवं सृजन संस्था के निदेशक लोक गायक भैया अजीत के कलाकारों के द्वारा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जीवनी पर आधारित नाट्य मंचन व रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा! डॉ पासवान ने कहा कि यह जयंती समारोह ऐतिहासिक समारोह होगा रंगारंग कार्यक्रम के लिए सुंदर व आकर्षक मंच भव्य पंडाल, व दर्जनों तोरण द्वार बनाए गए हैं जिले व राज्य के कोने-कोने से आए हुए अतिथियों के लिए कई तरह के व्यंजन की भी व्यवस्था की गई है।

 

 

कार्यक्रम की सफलता को लेकर मुख्य संयोजक संतोष कुमार, संयोजक अजीत कुमार, राजेश कुमार, राकेश कुमार, मुरारी कुमार, विद्यानंद कुमार, परमानंद कुमार, राहुल कुमार ,गणेश पासवान, ह्रदय रविदास, परम देव पासवान, रामजाने कुमार, सुरेंद्र पासवान ,राजेश कुमार मुंशी, कमलेश कुमार सहित दर्जनों लोग जोर शोर से लगे हुए हैं।

Other Important News