• Sun. Dec 7th, 2025

@bihar: कांग्रेस पार्टी का माई बहन योजना राजगीर विधानसभा में वहां की ग्रामीण महिलाओं के समक्ष…

Bykhabretv-raj

Jun 20, 2025

कांग्रेस पार्टी का माई बहन योजना राजगीर विधानसभा में वहां की ग्रामीण महिलाओं के समक्ष…

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

@khabreTv : आज दिनांक 20 जून 2025 दिन शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी का माई बहन योजना राजगीर विधानसभा के गिरियक प्रखंड के चोरसुआ गांव में वहां की ग्रामीण महिलाओं के समक्ष इस माई बहन योजना को समझाया एवं बताया गया
इस अवसर पर राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति कुमार जी ने ग्राम वासियों को माई बहन योजना को विस्तार से बताते हुए कहा कि यह योजना काफी महत्वपूर्ण है कांग्रेस पार्टी ने यह ठाना है कि बिहार में महिलाओं को माई बहन योजना के तहत वैसी माताएं एवं बहनों को जिनकी उम्र 18 साल से अधिक है उन्हें महागठबंधन की सरकार बनने पर सभी को ₹2500 प्रति माह घर गृहस्थी चलाने के लिए दिया जाएगा पूर्व जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य दिलीप कुमार ने बताया कि जहां-जहां भी कांग्रेस पार्टी की सरकार है या तो अकेले या गठबंधन में है वहां इस तरह की योजना पूर्व से ही चल रही है भले ही उसका नाम कहीं अम्मा योजना कहीं मैया योजना के रूप में है लेकिन सभी जगह इसका लाभ महिलाओं को मिल रहा है उन्होंने कहा कि आज तक जितनी भी तरह की योजनाएं पूरे देश स्तर पर चल रही है सभी योजनाओं का श्रेय कांग्रेस पार्टी को है कांग्रेस पार्टी गरीब गुरबों और वंचितों में विश्वास रखती है उनको समाज की मुख्य धारा में लाने का कार्य करती है आज वर्तमान की सरकार कांग्रेस द्वारा चलाए गए योजनाओं का नाम बदल बदल कर जनता के बीच भ्रम फैला रही है कि यह योजना उनके द्वारा किया जा रहा है लेकिन यहां की जनता अब सारी वास्तविकता को जान चुकी है की पूर्व से जितनी भी योजनाएं चलती आ रही हैं सभी कांग्रेस की देन है उन्होंने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी जी का सोच बहुत ही अच्छा है जिस तरह से हमारे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया जी ने अपने यूपीए के चेयर पर्सन काल में सूचना का अधिकार भोजन का अधिकार शिक्षा का अधिकार एवं स्वास्थ्य का अधिकार के प्रति लोगों के जान माल की सुरक्षा हेतु इन योजनाओं का अनुपालन देश में करवाया ठीक उसी तरह से हमारे आदरणीय नेता राहुल गांधी जी ने भी महिलाओं के अधिकार के लिए इस तरह की योजना की शुरुआत की है अगर बिहार में भी महागठबंधन की सरकार बनती है तो यहां की महिलाओं को ₹2500 प्रति महीना उनके खाते में बच्चों के लालन-पालन एवं घर गृहस्थी चलाने के लिए दिया जाएगा और कांग्रेस जो कहती है वही करती है
जिला के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही सही मायने में इस देश के गरीबों अकालियतों और वंचितों को न्याय दिलाने का काम करती है और करती रहेगी जिस तरह से हमारे नेता पिछड़ों दलितों एवं अल्पसंख्यकों की लड़ाई लड़ रहे हैं इससे यह साफ पता लगता है कि उनकी सोच गरीब गुरबा और वंचितों के प्रति सबसे आगे है
हमारे नेता राहुल गांधी कहते हैं जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी भागीदारी चाहे वह सत्ता में हो चाहे वह सरकारी नौकरियों में हो चाहे वह प्राइवेट नौकरियों में हो अगर कांग्रेस पार्टी की सरकार आती है तो इन सभी पिछड़े दलित और अक्ल्यातों को उनका हक जरूर मिलेगा
अंत में गिरियक के प्रखंड अध्यक्ष राजेश रौशन एवं चोरसुआ ग्राम के समाजसेवी रामानंद प्रसाद ,सनोज कुमार ने वहां की महिलाओं एवं बच्चियों को इस योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए उनको इस योजना से जुड़ने के लिए जो दिया गया फॉर्म है उसको भरकर उसके ऊपर जो मोबाइल नंबर दिया हुआ है उसे पर मिस कॉल करने की जानकारी दी
कार्यक्रम समाप्ति के बाद चोरसुआ ग्राम की सभी ग्रामीण महिलाओं ने इंदिरा गांधी अमर रहे सोनिया गांधी राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए यह आश्वासन दिया कि इस बार हम लोग कांग्रेस की सरकार महागठबंधन की सरकार अवश्य लाएंगे और राजगीर विधानसभा से रवि ज्योति कुमार जी को जिताएंगे ।
आपका 
दिलीप कुमार
पूर्व जिला अध्यक्ष सह सदस्य
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी