ख़बरें टी वी : विनर को बधाई और पार्टिसिपेट करने वाले को उत्साह के साथ खत्म हुआ सैनिक स्कूल नालंदा में फुटबॉल चैंपियनशिप का खेल…जानिए पूरी ख़बर
सैनिक स्कूल (मध्य-क्षेत्र) फुटबाल प्रतियोगिता का समापन समारोह :
वरिष्ठ वर्ग में सैनिक स्कूल नालंदा एवं कनिष्ठ वर्ग में तिलैया बने चैम्पियन ..
शिवो मेवालाल के सम्मान में हैट्रिक गोल ट्रॉफी की गयी स्थापना …
विजेता टीमें अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सैनिक स्कूल ग्वालपाड़ा के लिए हुईं रवाना …
ख़बरें टी वी – ” आप की आवाज ” … आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…9334598481
ख़बरें टी वी : 9334598481 : नानंद स्थित सैनिक स्कूल नालंदा में सात दिवसीय सैनिक स्कूल (मध्य-क्षेत्र) फुटबाल प्रतियोगिता का समापन समारोह सकुशल संपन्न हुआ | इस अवसर पर श्रीमती हरजोत कौर बम्हरा (आई० ए० एस०), अतिरिक्त मुख्य सचिव, कला, युवा एवं संस्कृति विभाग बिहार सरकार, मुख्य अतिथि रहीं ..
समापन कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के अपराह्न 3:30 बजे विद्यालय परिसर स्थित नवनिर्मित शिवो मेवालाल खेल परिसर (स्टेडियम) में आगमन के साथ हुआ | विद्यालय के प्राचार्य कैप्टन (भा. नौ. से.) नवीन कृष्ण चंद्रा ने मुख्य अतिथि श्रीमती हरजोत कौर का परंपरागत तरीके से स्वागत किया ।
विदित हो कि देश के पाँच राज्यों में स्थित सात सैनिक स्कूलों क्रमश: बिहार के नालंदा, गोपालगंज, झारखंड के तिलेया, मध्य-प्रदेश के रीवा , छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर एवं उड़ीसा से भुवनेश्वर एवं संबलपुर के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वर्ग के कुल 224 प्रतिभागी अपने-अपने विद्यालयों का प्रतिनिधित्व कर रहे थे ।
इसका उदघाटन विगत 30 जून को पटना मंडल के कमिश्नर एवं सचिव, भवन निर्माण निगम सह मुख्य प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड श्री कुमार रवि (आई० ए० एस०) के कर –कमलों से किया गया था ।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर वरिष्ठ वर्ग में सैनिक स्कूल नालंदा तथा कनिष्ठ वर्ग में सैनिक स्कूल तिलैया को प्रतियोगिता का विजेता घोषित किया गया | वरिष्ठ वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार सैनिक स्कूल नालंदा के रवि राज एवं कनिष्ठ वर्ग में तिलैया के एरिक्सन मुर्मू को दिया गया ।
सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार वरिष्ठ वर्ग में शिवम् कुमार सैनिक स्कूल नालंदा तथा कनिष्ठ वर्ग में सैनिक स्कूल नालंदा के ही आर्यन कुमार गुप्ता को प्रदान की गयी | इस अवसर पर सैनिक स्कूल नालंदा के प्राचार्य कैप्टन (भा. नौ. से.) नवीन कृष्ण चंद्रा द्वारा स्थापित प्रसिद्ध फुटबाल खिलाड़ी एवं ओलंपियन के सम्मान में शिवो मेवालाल ट्रॉफी, जो उनकी हैट्रिक गोल की विशेषज्ञता पर आधारित है,
यह अतिसम्मानित ट्रॉफी प्रतियोगिता में हैट्रिक गोल स्कोर करने के लिए वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वर्ग में क्रमश: सैनिक स्कूल तिलैया के महेश लिंडा एवं नालंदा के प्रिन्स कुमार को प्रदान की गयी |
अपने स्वागत भाषण में प्राचार्य महोदय ने मुख्य अतिथि सहित अन्य आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया तथा इस प्रतियोगिता के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए अपनी आख्या प्रस्तुत की तथा
कहा कि सैनिक स्कूल का मुख्य उद्देश्य है अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को शारीरिक रूप से स्वस्थ एवं मानसिक रूप से सजग बनाना है | इस प्रकार के खेलों से शरीर एवं मन में सामंजस्य स्थापित करने एवं नेतृत्व क्षमता का विकास करने में सहायता मिलती है | इस अवसर पर प्रतिभागी स्कूलों के सैन्य-छात्रों ने आकर्षक मार्च-पास्ट की झाँकी प्रस्तुत की ।
मुख्य अतिथि श्रीमती हरजोत कौर ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को बधाई दी तथा उन्हें मैडल, सर्टिफिकेट तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया | अपने संबोधन में कहा कि खेल-कूद की इस प्रकार की प्रतिस्पर्धाओं से छात्रों की सृजनात्मकता और नेतृत्व क्षमता विकसित करने में नया आयाम मिलता है ।
मेरा यह विश्वास है कि सैनिक स्कूल नालंदा केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता तक ही सीमित नहीं है बल्कि अध्ययनरत सैन्य छात्र-छात्राओं के सर्वांगींण विकास के लिए समुचित वातावरण भी प्रदान करता है | अंत में आप ने प्रतियोगिता के समापन की औपचारिक घोषणा किया |
इस अवसर पर श्रीमती सीमा त्रिपाठी (आई० ए० एस ०), मीडिया सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।