#bihar : स्मृतिशेष स्व.एहसान अली अशरफ के निधन पर शोक सभा का आयोजन…. जानिए
स्मृतिशेष स्व.एहसान अली अशरफ के निधन पर शोक सभा का आयोजन….
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी: पटनासिटी, 15 नवंबर सामाजिक, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्था नवशक्ति निकेतन के तत्वावधान में आज संस्था के कोषाध्यक्ष सह- क्रीडा सचिव रहे स्मृतिशेष स्व.एहसान अली अशरफ के असामयिक निधन पर नवशक्ति सामुदायिक भवन सभागार में शोक सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने स्वर्गीय अशरफ के चित्र पर पुष्पांजलि की और कहा कि वे
जीवन पर्यन्त कौमी एकता एवं खेल को समर्पित रहे। उन्होंने पाँच दशक तक संस्था को निरंतर आगे बढ़ाया।वक्ताओं ने कहा कि जरूरतमंदों की सहायता वे जीवन भर करते रहे। कालजयी शायर शाद की स्मृति को बनाए रखने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। सक्रिय सामाजिक-जीवन के वे प्रतीक थे खेल, संस्था और पार्क में उनका प्राण बसता था। संस्था को निरंतर जीवंत बनाए रखना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजली होगी।
इस अवसर पर नवशक्ति निकेतन के अध्यक्ष
रामशंकर प्रसाद,महासचिव कमलनयन श्रीवास्तव,चन्द्रमोहन यादव उर्फ मुन्ना समेत कई लोगों ने स्वर्गीय अशरफ के जीवन पर चर्चा की और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर ई.दिनेश सैयद मोजाफ्फर रजा,प्रशांत सिन्हा,राजीव रंजन कुमार, हरेंद्र आजाद, मनोज कुमार मिश्रा, आसिफ अजीमबादी,हरीश नारायण, सुस्मिता रतन,फैजान अली, सारिक अहमद रंगरेज़, रमाकांत वर्मा, शमाल अहमद,नरेश पासवान, पार्षद प्रतिनिधि संजीव कुमार, बृजेश गोस्वामी, सुधांशु कुमार, संजर अली आदि में भी श्रद्धा सुमन अर्पित किये।