November 23, 2024

ख़बरे टीवी – कैरियर पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का समापन,बाल वैज्ञानिको ने अपने हुनर का लोहा मनवाया दर्जनो हुए पुरस्कृत. हिलसा के बाल वैज्ञानिकों ने प्रदर्शनी में दिखाया ग़ज़ब का हुनर : डॉ. मानव

कैरियर पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का समापन,बाल वैज्ञानिको ने अपने हुनर का लोहा मनवाया दर्जनो हुए पुरस्कृत. हिलसा के बाल वैज्ञानिकों ने प्रदर्शनी में दिखाया ग़ज़ब का हुनर : डॉ. मानव


( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) –  हिलसा ( नालंदा ) स्थानीय बस स्टैण्ड स्थित कैरियर पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय विज्ञान सह कला प्रदर्शनी के समापन पर दर्जनों छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट बनाने वाले प्रतिभागियों की हौसला आफ़जाई करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि हिलसा के इन बाल वैज्ञानिको ने अपने हुनर का लोहा मनवाया है. उन्होंने विद्यालय के निदेशक मृत्युंजय कुमार के प्रयास की खुलकर सराहना करते हुए ऐसे आयोजन निरंतर करने की सलाह दी.

विज्ञान प्रदर्शनी में अव्वल आने वाले छात्र अभिषेक, उत्कर्ष, राहुल, सचिन को विशेष रूप से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया वहीं दूसरे स्थान पर रहे रोहित, ऋषि, सचिन तथा तीसरा स्थान लाने वाले प्रतिभागी अंशु, आरती, ख़ुशी, अंशिका, लवकुश, सूरज समेत दर्जनों बाल वैज्ञानिकों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर निदेशक मृत्युंजय कुमार ने कहा कि जो छात्र छात्राएँ सफल हुए हैं उनके लिए विद्यालय परिवार कई तरह की सुविधाएँ अलग से प्रदान करेगा. समापन के मौक़े पर बीणा कुमारी, रजनीकांत,, पप्पू कुमार, प्रदीप कुमार, प्रियंका रानी, सौम्या कुमारी, मो. माहिर, हरिओम् प्रसाद समेत कई लोग उपस्थित थे.