September 16, 2024

ख़बरे टी वी – सामुदायिक भवन दोहरीकरण कार्य का उद्घाटन बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने किया …….जानिए पूरी खबर

बिहार के युवा बन रहें है आत्म निर्भर :- श्रवण कुमार..

Khabre Tv – 9334598481 – ब्यूरो रिपोर्ट – बिहारशरीफ प्रखंड के शेखोपुर गाँव में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत सामुदायिक भवन दोहरीकरण कार्य का उद्घाटन बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री सह स्थानीय विधायक श्रवण कुमार के द्वारा किया गया ।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बिहार में हर क्षेत्र हर वर्गो का समुचित विकास हो रहा है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में हर वर्ग के लोगो का न्याय के साथ विकास हो रहा है बिहार के विकास के लियें सरकार संकल्पित है क्षेत्र भ्रमण के क्रम में गांव के किसानों के द्वारा मांग किया गया था जिसे आज पूरा कर लिया गया हमारी सरकार जो वादा करती हैं उसे पूरा करती हैं.

हर संभव मदद लोगों को पहुंचाने का काम करती है।गाँव के विकास के लियें हमारी सरकार कृतसंकल्पित है ।इस गाँव में फलावर मिल का भी उदघाटन किया गया ।यहां के आसपास 100 लोगों को रोजगार मुहैया करवाया जायेगा बिहार के युवा अब आत्मनिर्भर बन रहें है.

इस अवसर पर प्रखंड जदयू अध्यक्ष संजय कुशवाहा, युवा जदयू के पूर्व लोकसभा प्रभारी धनंजय देव,जदयू नेता सकलदीप कुमार ,मनोज मुखिया,प्रदीप मुखिया ,इंदू चौहान, दिनेश साव,धर्मेन्द्र यादव,वासुदेव प्रसाद,सीताराम प्र,मनोज कु,बब्लू कु,उपेन्द्र प्र,शशिकांत कु,आदि लोग उपस्थित थें।