October 31, 2024

#nalanda : विद्यालय के वार्षिकोत्सव पर बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन …. जानिए

विद्यालय के वार्षिकोत्सव पर बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन ….

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : हिलसा ( नालंदा ) प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित न्यू आदर्श विद्या मंदिर के वार्षिकोत्सव पर सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजनकिया गया . समारोह का विधिवत उद्घाटन समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव, नगर परिषद के मुख्य पार्षद धनंजय कुमार, निजी विद्यालय संघ के अध्यक्ष एसके प्रभाकर एवं प्रवक्ता सन्तोष कुमार पार्थ ने दीप प्रज्वलित कर किया . इस मौक़े पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी जिसे अभिभावकों एवं अन्य दर्शकों ने भी खूब सराहा . बच्चों द्वारा प्रस्तुत प्रहसन, नाटक एवं नृत्य कला पर खूब तालियाँ बजी. सर्वप्रथम विद्यालय के निदेशक महेश प्रसाद सिंह एवं प्राचार्य राकेश कुमार ने आगत अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र एवं बुके देकर किया . कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डा. मानव एवं धनंजय कुमार ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ संस्कार बहुत ज़रूरी है . इस तरह के आयोजन से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है . एसके प्रभाकर ने विद्यालय के निदेशक द्वारा निरंतर जारी प्रयासों की खुलकर सराहना की तथा ऐसे कार्यक्रम नियमित कराने का अनुरोध किया . मौक़े पर निदेशक महेश प्रसाद सिंह के अलावे राकेश कुमार, संजय कुमार वर्मा, पवन कुमार, सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा, वृजेंद्र शर्मा, शम्भु शरण, अश्विनी कुमार, रवि रंजन समेत कई शिक्षाविद उपस्थित थे .

 

 

 

Other Important News