November 24, 2024

ख़बरे टी वी – विम्स पावापुरी में स्थापना दिवस को लेकर किया गया क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, जाने किसने कितना लिया रन और कितना लिया विकेट ……. जानिए पूरी खबर

विम्स पावापुरी में स्थापना दिवस को लेकर किया गया क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन…

ख़बरे टी वी – 9334598481 – बसंत की रिपोर्ट – वर्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी मे कॉलेज फाउंडेशन डे मनाया जा रहा है । इसके तहत विम्स पावापुरी में प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा ।

शनिवार को खेलकूद प्रतियोगिता के तहत 8 अप्रैल से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन का फाइनल मैच शनिवार को खेला गया । इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया । 8 दिन तक चले इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच गोप इलेवन एवं स्ट्राइकर इलेवन के बीच खेला गया जिसमें गोप 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 129 रनों का लक्ष्य सामने वाली टीम को दिया ।

गोप इलेवन की ओर से कप्तान पुष्पेंदर कुमार सिंह एव अभिषेक सिंह राजपूत रोनी ने 28-28 रनों का योगदान दिया । रोनी ने मात्र 8 गेंदों का सामना करते हुए चार छक्कों की मदद से 28 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली वहीँ लक्ष्य का पीछा करते हुए स्ट्राइकर 11 मात्र 73 रनों में ऑल आउट हो गई ।

स्ट्राइकर इलेवन टीमकी ओर से राजेंद्र कुमार ने सर्वाधिक 22 रनों की अहम पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जिता नहीं पाए गोप इलेवन की ओर से रितिक ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए । गोप इलेवन की टीम के मेंटर विम्स के प्राचार्य डॉ चौधरी ने बताया कि खेलकूद में हार जीत लगी रहती है,

सभी खिलाड़ी खेल भावना से खेलें उन्होंने कहा कि प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी 14 तारीख को कॉलेज फाउंडेशन डे के दिन डिसटीब्यूट किया जाएगा । एक सप्ताह तक चलने वाले सीएफडी को लेकर पूरे विम्स संस्थान को आकर्षक रंग रोशनी लाइट एवं फूलों से सजाया गया है.

 

Other Important News