September 16, 2024

ख़बरे टी वी – बिहार शरीफ के मिशन सीटेट कोचिंग संस्थान ने दिसंबर 2021 के सफल विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित……. जानिए पूरी खबर

बिहार शरीफ के मिशन सीटेट कोचिंग संस्थान ने दिसंबर 2021 के सफल विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित..

 

 

ख़बरे टी वी – 9334598481 – रूपेश कुमार गोल्डन की रिपोर्ट – नाला रोड के विटू के ऑपोजिट बिहार शरीफ रिजल्ट देने वाला कोचिंग मिशन सीटेट के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के दरमियान उपस्थित सफल छात्र एवं छात्राओं को उत्कृष्ट पुरस्कार देकर किया गया मनोनीत सम्मानित ।
जानकारी के मुताबिक बता दे , यह कोचिंग सन 2018 से ही सर्वाधिक रिज़ल्ट देते आ रहा है।


और इस बार भी इस कोचिंग से सैकड़ों विद्यार्थी सफ़ल हो कर निकले है।
इस कार्यक्रम का आयोजन दीप प्रज्ज्वलित कर के किया गया।
इस मौके पर पहुंचे J P बीएड कॉलेज के प्राचार्य मणिकांत शुक्ला एवं J P इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्या
सुषमा पांडेय और JSP स्कूल के प्राचार्य डॉक्टर अरुण कुमार अमरजीत कुमार एवम कोचिंग के संस्थापक विकाश पटेल सर , प्रिया रागनी , अजय सर , रोहित सर , बच्चन सर एवम सैकड़ों विद्यार्थी मौजूद रहे।