October 19, 2024

ख़बरे टी वी – नालंदा जिला का खरीफ विपणन वर्ष 2021 -22 हेतु बाजार समिति , बिहार शरीफ अवस्थित सीएमआर गोदाम में आज से सीएमआर लिया गया …. जानिए पूरी खबर

नालंदा जिला का खरीफ विपणन वर्ष 2021 -22 हेतु बाजार समिति , बिहार शरीफ अवस्थित सीएमआर गोदाम में आज से सीएमआर लिया गया 

★गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी राज्य सरकार द्वारा धान/ चावल अधिप्राप्ति का कार्य विकेंद्रीकृत अधिप्राप्ति व्यवस्था के तहत करने का निर्णय लिया गया है
★ राज्य सरकार द्वारा चालू खरीफ विपणन वर्ष में धान/ चावल की अधिप्राप्ति हेतु बिहार राज्य खाद्य निगम को नोडल एजेंसी नियुक्त किया गया है|
★ सहकारिता विभाग के सभी सक्षम पैक्स एवं व्यापार मंडल धान की प्राप्ति हेतु क्रय केंद्र के रूप में कार्य करने के लिए अधिसूचित किए गए हैं| नालंदा जिला में 209 पैक्स तथा 13 व्यापार मंडल को इस कार्य के लिए चयनित किया गया है| अक्रियाशील पैक्सों को पास के पैक्सों से संबद्ध किया गया है

★ सरकार ने पब्लिक डिसटीब्यूशन सिस्टम के लाभुकों के फूड हैबिट को ध्यान में रखते हुए इस खरीफ विवरण वर्ष में निर्णय लिया है कि यथासंभव उसना चावल मिलों से ही चावल प्राप्त किया जाएगा| उसना मिलों की अनुपलब्धता की स्थिति में ही अरवा चावल मिलों से प्राप्त किया जाएगा
★ नालंदा जिला में उसना चावल मिलो की मिलिंग क्षमता 78 टन प्रति घंटा है| 78 टन प्रति घंटा की क्षमता होने के फलस्वरूप नालंदा जिला में सीएमआर प्राप्त करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई से 2 माह पूर्व ही सीएमआर प्राप्त किया जा सकेगा|
★ खरीफ विपणन वर्ष 2021 -22 हेतु आज सीएमआर प्राप्त करने का विधिवत उद्घाटन बिहार शरीफ अवस्थित बाजार समिति प्रांगण में बिहार राज्य खाद्य निगम के गोदाम पर आरंभ किया गया| आज 11 लॉट चावल का एक्सेप्टेंस आर्डर विभिन्न समितियों को राज्य खाद्य निगम नालंदा के तरफ से निर्गत किया गया है| विदित है कि एक लौट चावल की मात्रा सरकार ने इस वर्ष 27 मेट्रिक टन से बढ़ाकर 29 मेट्रिक टन कर दिया है|
★सी एम आर लिए जाने के पहले दिन आज बिहार शरीफ अवस्थित बाजार समिति प्रांगण में अवस्थित गोदाम संख्या 6 में कुल 319 मीट्रिक टन सी एम आर लिया गया| इस प्रकार वर्तमान खरीफ विपणन वर्ष में नालंदा सी एम आर प्राप्त करने वाला पहला जिला बना| साथ ही माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा घोषित उसना चावल लेने वाला पहला जिला भी नालंदा जिला ही बना।

★ आज के इस सीएमआर अधिप्राप्ति समारोह में उपस्थित सभी व्यक्तियों को उसना चावल का सैंपल दिखाया गया तथा लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त किया कि जो चावल उनके द्वारा उपभोग किया जाता है, उसी स्तर का चावल इस बार सरकार के द्वारा दिया जा रहा है |
★उपस्थिति:- जिलाधिकारी नालंदा, उप विकास आयुक्त नालंदा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी नालंदा, जिला सहकारिता पदाधिकारी नालंदा, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम(Host), प्रांतीय महासचिव, जन वितरण प्रणाली दुकानदार संघ, श्री वरुण कुमार सिंह, सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, सभी सहायक प्रबंधक राज्य खाद्य निगम नालंदा|

Other Important News