September 16, 2024

#nalanda: सैनिक स्कूल नालंदा में अखिल भारतीय सैनिक स्कूल राष्ट्रीय खेल-कूद फुटबाल प्रतियोगिता का समारोह का समापन… जानिए

सैनिक स्कूल नालंदा में अखिल भारतीय सैनिक स्कूल राष्ट्रीय खेल-कूद (ग्रुप स्तरीय) फुटबाल प्रतियोगिता का समारोह पूर्वक समापन …

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

खबरें टी वी : 9334598481 : सिलाव,दिनांक 27 अप्रैल 2024, नानंद स्थित सैनिक स्कूल नालंदा में आयोजित पाँच दिवसीय अखिल भारतीय सैनिक स्कूल राष्ट्रीय खेल-कूद (ग्रुप स्तरीय) फुटबाल प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ | इस अवसर पर भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी के अधीक्षक प्रो० (डॉ०) अरुण कुमार सिन्हा मुख्य अतिथि रहे |

 

आज के कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के विद्यालय परिसर स्थित शिवो मेवालाल स्टेडियम में प्रात: 7 :00 बजे आगमन के साथ हुआ | सैनिक स्कूल के प्रभारी प्राचार्य ले० कर्नल अमित कुमार त्यागी ने मुख्य अतिथि का परम्परागत तरीके से स्वागत किया | अपने स्वागत भाषण में प्रभारी प्राचार्य महोदय ने उक्त प्रतियोगिता से सम्बंधित आख्या प्रस्तुत की तथा विद्यालय के प्रगति विवरण पर संक्षिप्त प्रकाश डाला |

ज्ञात हो कि सैनिक स्कूल नालंदा में विगत 23 अप्रैल से इस अंतर-विद्यालयी अतिप्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देश के तीन राज्यों में स्थित चार सैनिक स्कूलों क्रमश: बिहार के नालंदा,गोपालगंज झारखण्ड के तिलैया तथा पश्चिम बंगाल के सैनिक स्कूल पुरुलिया के कुल 160 सैन्य छात्र-छात्राएँ फुटबाल बालक (वरिष्ठ/कनिष्ठ) एवं बालिका वर्ग में अपने-अपने स्कूल का प्रतिनिधित्व कर रहे थे |

 

सभी प्रतिभागियों ने अपने-अपने विद्यालय को विजेता बनाने के लिए एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते हुए खेल भावना के उच्च आदर्शों का परिचय दिया | उत्कृष्ट खेल के आधार पर जहाँ एक ओर बालक (वरिष्ठ ) तथा बालिका वर्ग में सैनिक स्कूल गोपालगंज एवं बालक (कनिष्ठ) वर्ग में सैनिक स्कूल तिलैया की टीम विजेता बनी वहीँ दूसरी ओर बालिका वर्ग एवं बालक कनिष्ठ वर्ग में सैनिक स्कूल नालंदा तथा बालक वरिष्ठ वर्ग में तिलैया की टीम उपविजेता बनी |

 

सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार वरिष्ठ वर्ग में सैनिक स्कूल गोपालगंज के सैन्य छात्र निखिल कुमार कनिष्ठ वर्ग में सैनिक स्कूल तिलैया के सैन्य छात्र शेख सादिक तथा बालिका वर्ग में सैनिक स्कूल नालंदा की सैन्य-छात्रा संध्या चौरसिया को प्रदान किया गया |

 

इस अवसर पर सभी चार सैनिक स्कूलों के प्रतिभागी सैन्य छात्र-छात्राओं ने आकर्षक मार्च-पास्ट की झाँकी प्रस्तुत की तथा मुख्य अतिथि को सलामी दी | मुख्य अतिथि ने अपने कर-कमलों से सभी विजेता एवं उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को मेडल, उत्कृष्टता प्रमाण-पत्र तथा ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया |

 

मुख्य अतिथि के आसंदी से अपने संबोधन में डॉ० सिन्हा ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेल-कूद अब अनिवार्य अंग बन गया है | इससे विद्यार्थियों में अनुशासन, समूह भावना, नेतृत्व क्षमता जैसे जीवन के आवश्यक कौशलों का विकास होता है | प्रतियोगिता में कोई जीतता है कोई हारता है परन्तु अनेक ऐसी चीजें होती हैं जो जीवन के लिए आवश्यक होती है,

उसे खिलाड़ी सीखता है और अपने भावी जीवन को सँवारता है | मैं विजेता खिलाड़ियों को बधाई देता हूँ तथा उन सभी खिलाड़ियों को शुभकामना देता हूँ जो अपनी छोटी-मोटी गलतियों से पदक और ट्रॉफी से वंचित रह गए, जरुर अगली बार उसमे वांछित सुधार कर भाग लें और विजेता बनें | अंत में उन्होंने इस पाँच दिवसीय अखिल भारतीय (ग्रुप स्तर) प्रतियोगिता के समापन की औपचारिक घोषणा की |

विद्यालय के उपप्राचार्य विंग कमांडर जे एस उज्वल ने धन्यवाद ज्ञापन किया |
इस अवसर पर विद्यालय के पदस्थापित अधिकारी, शिक्षक , छात्र –छात्राए एवं सभी कर्मी एवं उनके परिवार के सदस्य उपस्थित रहे |

 

प्रतियोगिता का परिणाम
वर्ग
विजेता
उपविजेता

फुटबॉल बालक (कनिष्ठ वर्ग)

सैनिक स्कूल तिलैया
सैनिक स्कूल नालंदा

फुटबॉल बालक (वरिष्ठ वर्ग)

सैनिक स्कूल गोपालगंज
सैनिक स्कूल तिलैया

फुटबॉल बालिका वर्ग

सैनिक स्कूल गोपालगंज
सैनिक स्कूल नालंदा