#patna: पूर्वी क्षेत्र-1 मुख्यालय में हुआ स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का शुभारंभ… जानिए
पूर्वी क्षेत्र-1 मुख्यालय में हुआ स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का शुभारंभ…
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
ख़बरें टी वी: पटना। केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों के आलोक में एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-1 मुख्यालय के नालंदा सभागार में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पूर्व-1), सुदीप नाग द्वारा सभी कर्मचारियों-अधिकारीयों को शपथ दिला कर किया गया।
शपथ के पश्चात, श्री नाग ने अपने संबोधन में उपस्थित सभी कर्मचारियों को अपने दैनिक कार्यकलापों में स्वच्छता को निरंतर अपनाने के साथ-साथ अपने आस-पास के परिवेश को साफ-सुथरा बनाये रखने के लिये हमेशा प्रयत्नशील रहने के लिए आहवाहन किया।
इस पखवाड़े के दौरान कर्मचारियो व उनके परिजनों में साफ-सफाई के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से निबंध, टॉक-शो, स्लोगन, नुक्कड़-नाटक आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
इस दौरान रामनाथ पुजारी, मुख्य महाप्रबन्धक (प्रचालन सेवाएँ) अनिल कुमार चावला, क्षेत्रीय मानव संसाधन प्रमुख, मनीष जैन अपर महाप्रबन्धक (वाणिज्य), अरूपम विश्वास अपर महाप्रबन्धक (तकनीकी सेवाएँ), विश्वनाथ चन्दन वरिष्ठ प्रबंधक (जनसंपर्क) सहित क्षेत्रीय कार्यालय के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित थे।