ख़बरे टीवी – कोरोना वायरस को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन में शनिवार को छठा दिन यातायात सेवा पूरी तरह ठप रहने पर
लॉक डाउन में पैदल ही कटिहार घर निकल पड़े मजदूर
मुरलीधर प्रसाद केशरी, एकंगरसराय (नालंदा ) – कोरोना वायरस को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन में शनिवार को छठा दिन यातायात सेवा पूरी तरह ठप रहने पर अन्य प्रदेशों व राज्य के अन्य जिलों में मजदूरी करने वाले मजदूर पैदल ही अपने अपने घरों के लिए निकल पड़े, लॉकडाउन के कारण इस समय अन्य प्रदेशों व राज्य के अन्य जिलों में दिहाड़ी पर काम करने वाले मजदूर सबसे अधिक परेशान है, शनिवार को करीब एक दर्जन की संख्या में फटिहाली जिंदगी गुजर बसर करने वाले मजदूर गया बेलागंज से पैदल चलकर एकंगर सराय बिहार शरीफ मुख्य मार्ग से पैदल गुजरते देखे गए हैं, इन लोगों से नाम व पता पूछने पर कटिहार जिले के जोकर गांव के रहने वाले मोहम्मद मुख्तार, मोहम्मद सरफराज ,मोहम्मद घेतन ,मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद सोहेल ,मोहम्मद नजमुद्दीन, मोहम्मद दिलदार ,मोहम्मद रकिम, मोहम्मद तौसीफ, मोहम्मद जाहिद बताया, लोगों ने बताया कि हम लोग सभी एक ही गांव के रहने वाले हैं, गया जिले के बेलागंज में सड़क किनारे नाले निर्माण कार्य में मजदूरी का काम करते थे, बंगाल के रहने वाले ठेकेदार के मार्फत काम कर रहे थे, हम लोगों से बताये बिना शिकार साइड छोड़कर ठीकेदार भाग गया, काफी दिनों तक बंदी रहने के कारण हम लोग के पास पैसे नहीं है,
पैसे के अभाव के कारण भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है, इसलिए हम लोग पैदल ही कटिहार घर के लिए निकल पड़े हैं ,लोगो ने बताया कि एकंगर सराय पहुँचने पर काफी भूख से तड़प रहे थे, एकंगरसराय थाने से कुछ मदद के लिए पहुंचे, लेकिन वहां पर उपस्थित पुलिसकर्मी लोग हमलोगो को डांट कर भगा दिया, बेलागंज से कटिहार लगभग 400 किलोमीटर है, जहां जाने में हम लोग को कई दिन लग जाएगा, एकंगरसराय में राजद के वरिष्ठ नेता सह समाजसेवी विनोद यादव ने हम लोगों को बिस्कुट, फल एवं पेयजल की व्यवस्था कराया, फोटो। गया बेलागंज से पैदल चलकर एकंगर सराय होते कटिहार जाते हुए मजदूर|