October 19, 2024

ख़बरे टीवी – जनता कर्फ्यू को लेकर  पूरे जिले में अभूतपूर्व असर देखने को मिला, कोरोना संक्रमण रोकने की मुहिम में जिले के जनमानस पूरे दिन दिल से जुटा रहा

जनता कर्फ्यू को लेकर  पूरे जिले में अभूतपूर्व असर देखने को मिला, कोरोना संक्रमण रोकने की मुहिम में जिले के जनमानस पूरे दिन दिल से जुटा रहा।

 मंदिर से लेकर मस्जिदों तक सन्नाटा पसरा रहा । मुख्य बाजारों से लेक दूर-दराज गांव तक विराने दिखाई दिया। कर्फ्यू को लेकर लोगों ने खुद को घरों त‍क सीमित रखा है। बाजार स्‍वत: स्‍फूर्त बंद। सरकारी, निजी परिवहन पूरी तरह बंद है। वहीँ कोरोना को हराने में जुटे अस्पताल कर्मी पुलिस प्रशासन , मीडिया कर्मी योद्धा की तरह मुस्‍तैदी से अपने-अपने मोर्चों पर डटे दिखे ।

सुबह 7:00 बजे से है जिले मैं जनता कर्फ्यू का  असर दिखने लगा। राँची-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग 20 सड़कें सूनी पड़ रखी है। हालांकि अपने जरूरी काम को लेकर इक्का-दुक्का वाहन चलते हुए दिखाई दिए ।  मुख्‍य मार्गों पर पसरा सन्‍नाटा पसरा रहा। सुबह 6:30 पर खुलने वाली कई दुकानें बंद हैं। हालांकि 1-2 मेडिकल दुकानें खुली  रहे ।

वहीं बिहार शरीफ, राजगीर , नालंदा, गिरियक चौक और पावापुरी मोड़ पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करने वालों का जमाबड़ा रहता है, लेकिन आज सुनसान पड़ा है। सुबह पांच बजे से खुल जाने वाली चाय नाश्ते की दुकानें भी बंद पड़ी हैं। प्रतिदिन ढाई हजार से तीन हजार की भीड़ रहने वाला पावापुरी मेडिकल कॉलेज चौक मैं भी सन्नाटा पसरा रहा । शाम 5:00 बजते हैं महिलाएं बुजुर्ग  युवा अपने घर के सामने  या बालकोनी के समक्ष किसी ने थाली तो किसी ने ताली बजाया |

Other Important News