ख़बरे टीवी – नई गाइडलाइन के तहत फंसे हुए लोग अपने – अपने घर आ रहे है, स्थानीय गिरियक प्रसासन संक्रमण से बचाव को लेकर अपनी तैयारियों में जुट गया है
नई गाइडलाइन के तहत फंसे हुए लोग अपने – अपने घर आ रहे है, स्थानीय गिरियक प्रसासन संक्रमण से बचाव को लेकर अपनी तैयारियों में जुट गया है|
ख़बरे टीवी – 9523505786 – कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन के कारण देश में कई लोग अपने घर से दूर दूसरी जगहों पर फंस गए है. इनमें प्रवासी मजदूर, तीर्थयात्री, पर्यटक और छात्र शामिल है. वहीं गृह मंत्रालय ने फंसे हुए लोगों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. नई गाइडलाइन के तहत फंसे हुए लोग अपने – अपने घर आ रहे है । इसको लेकर स्थानीय गिरियक प्रसासन संक्रमण से बचाव को लेकर अपनी तैयारियों में जुट गया है एव लगातार क्वारंटीन सेंटर में बेड बढ़ाए जा रहे है । कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए जिला प्रशासन के दिशा निर्देश में गिरियक प्रखंड के मध्य विद्यालय, घोड़ा कटोरा , गर्ल्स प्रोजेक्ट स्कूल गिरियक , उच्च विद्यालय आदमपुर में प्रखंड स्तर पर 400 बेड का क्वारंटीन बेड बनाया गया, साथ ही साथ ग्राम स्तर पर भी क्वारंटीन सेंटर को लेकर स्थानीय प्रशासन अलर्ट मूड पर है, और स्थिति देखेते हुए तैयारियां में जुट गया है ।
ग्राम स्तर पर उच्च विद्यालय दशरथपुर, मध्य विद्यालय जलालपुर , मध्य विद्यालय पुरैनी, मध्य विद्यालय बकरा, मध्य विद्यालय पोखरपुर, उच्च विद्यालय घोषरावा, मध्य विद्यालय रैतर में भी क्वारंटीन सेंटर में बेड तैयार किया जा रहा है। वहीँ जरूरत पड़ने पर और बेड बढ़ाए जाएंगे। बता दे कि गिरियक प्रखड़ नालन्दा और नवादा जिला का बॉर्डर है, इसलिए अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है । गिरियक बीडीओ धर्मबीर कुमार ने बताया कि प्रशासन किसी भी विसम परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयारी कर रहा है. उसी को लेकर मध्य विद्यालय घोड़ा कटोरा , प्रोजेक्ट स्कूल गिरियक उच्च विद्यालय आदमपुर में प्रखंड स्तर पर 400 बेड का क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है। ताकि केंद्र सरकार के छूट के बाद दूसरे राज्यों से आ रहे, संदिग्धो की संख्या बढने पर नये क्वारंटीन सेंटर में उन्हे रखा जा सके।
उन्होंने बताया कि डब्ल्यूएचओ के निर्देशानुसार अनुपालन किया जाता है, जैसे एक बेड से दूसरे बेड के बीच डेढ मीटर की दूरी निर्धारित करते हुए एक सेंटर पर क्या – क्या वस्तुएं होनी चाहिए । उन्होंने बताया कि तीनों विद्यालयों में मजिस्ट्रेट , डॉक्टर से लेकर सुरक्षा बल सीसीटीवी कैमरा किया गया है । एव सबके खाने पीने की आदि की वयवस्था की गई है । इस अवसर पर गिरियक सी ओ चंद्रशेखर कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी तरुण कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अरविंद सिंह, प्रखंड समन्वयक विद्याभूषण और आर वो सुधीर कुमार आदि उपस्थित रहे|