December 4, 2024

ख़बरे टी वी – स्थानीय पटेल नगर नाला रोड स्थित एलाइंस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय विज्ञान मेला का आयोजन, बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन के द्वारा सम्मानित किया गया

स्थानीय पटेल नगर नाला रोड स्थित एलाइंस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय विज्ञान मेला का आयोजन किया गया|

जहां विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा प्रदर्शनी के माध्यम से कंप्यूटर के नई तकनीक – स्मार्ट स्विच, स्मार्ट बल्ब और विज्ञान आर्ट एंड क्राफ्ट क्विज प्रतियोगिता के अलावे जल जीवन हरियाली के करीब 35 मॉडलों के माध्यम से आगत अतिथियों एवं अभिभावकों को अवगत कराया, वहीं विभिन्न प्रकार के खेलों में बच्चों ने भाग लिया|

जिन्हें बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन के द्वारा सम्मानित किया गया, इस मौके पर स्कूल प्रमुख प्रभाकर कुमार ने बताया कि हर साल 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है, इसी के तहत विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच स्कूल प्रबंधन के द्वारा दो दिवसीय विज्ञान मेला का आयोजन किया जाता है, जिसमें शिक्षक विमल कुमार के द्वारा साइंस प्रोजेक्ट अंजली भारती के द्वारा सोशल साइंस, दीपाली मिस के द्वारा मैथ प्रोजेक्ट के मॉडल बनाने में सहयोग प्रदान किया गया, इस मौके पर स्कूल मैनेजर आलोक कुमार, सुचित कुमार, नवीन कुमार, कोमल कुमारी, सुप्रिया कुमारी के अलावे कई लोग उपस्थित रहे |