September 20, 2024

ख़बरे टीवी – संयुक्त श्रम भवन सभागार में श्रम अधिकार दिवस के मौके पर असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए एक दिवसीय ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया

बिहारशरीफ स्थित संयुक्त श्रम भवन सभागार में श्रम अधिकार दिवस के मौके पर असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए एक दिवसीय ग्रामीण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया |

प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ श्रम अधीक्षक, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी एवं श्रमिक संघ के प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया| इस मौके पर श्रम अधीक्षक पूनम कुमारी ने बताया कि जिले के सभी 249 पंचायतों से एक श्रमिक का चयन किया गया था, जिन्हें जिले में पदस्थापित श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सह प्रशिक्षक राजेश कुमार सिन्हा हिलसा, सुजीत कुमार गिरियक, स्नेहा शिवानी परवलपुर, नरेश प्रसाद के द्वारा चयनित श्रमिकों को प्रशिक्षण दिया गया,

बिहार भवन एवं अन्य निर्माण योजना, बिहार शताब्दी योजना, बिहार राज्य अप्रवासी योजना एवं बाल श्रमिक प्रतिषेध, अधिनियम सामान, पारिश्रमिक अधिनियम, न्यूनतम मजदूरी अधिनियम की विस्तृत जानकारी दी गई, जिन्हें प्रशिक्षित श्रमिक अपने पंचायतों में जाकर श्रमिकों की सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे| इस मौके पर सैकड़ों श्रमिक मजदूरों के अलावा पदाधिकारी मौजूद थे|

Other Important News