ख़बरे टीवी – इस बार छठ पर्व को लेकर बड़गांव तालाब में श्रद्धालु नहीं कर पाएंगे सूर्य की उपासना, कारण बना कोरोना वायरस फैलने का डर
इस बार छठ पर्व को लेकर बड़गांव तालाब में श्रद्धालु नहीं कर पाएंगे सूर्य की उपासना, कारण बना कोरोना वायरस फैलने का डर
बिहार में सूर्य मंदिर के नाम से कई जगह प्रचलित है, जैसे कि औरंगाबाद का देव, नालंदा का बड़गांव सहित कई धार्मिक स्थल जहां सूर्य देव की उपासना की जाती है, परंतु इस बार अत्यधिक भीड़ होने के वजह से कोरोना वायरस के फैलने की संभावनाएं बढ़ जाती है, जिसे लेकर इस बार चैती छठ पर्व नालंदा के बड़गांव छठ तालाब मैं नहीं मनाने की हिदायत पंडा कमेटी बड़गांव की तरफ से दी गई है, साथ ही अनुरोध किया गया है, कि इस बार छठ व्रत अपने – अपने घर में ही संपन्न करें।
साथ ही इस बार सूर्य तालाब के चारों तरफ बांस का घेराव करवाने की निर्णय लिया गया है, ताकि इस बार लोग इस छठ तालाब में सूर्य की उपासना ना कर सके।
वही सूर्य मंदिर का बाहरी परिसर को भी बंद करते हुए मुख्य दरवाजे पर ताला लगाने का निर्णय पंडा कमेटी द्वारा लिया गया है, यानी मंदिर सार्वजनिक रूप से बंद रहेगी।