December 6, 2024

ख़बरे टीवी – स्नातक अधिकार मंच पटना नालंदा एवं नवादा के संयोजक सह नालंदा जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा

 स्नातक अधिकार मंच पटना नालंदा एवं नवादा के संयोजक सह नालंदा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिलीप कुमार के द्वारा मास्क एवं सेनीटाइजर बांटने का काम निरंतर जारी है

मंच के संयोजक दिलीप कुमार ने बताया कि पटना जिला नालंदा जिला एवं नवादा जिला के सभी प्रखंडों में जा जाकर स्नातक अधिकार मंच के कार्यकर्ता गण मास्क सैनिटाइजर एवं साबुन का वितरण वैसे लोगों के बीच कर रहे हैं जो गरीब एवं असहाय है उन्होंने यह बताते हुए कहा की 23 मार्च जिस दिन से लॉक डाउन की शुरुआत हुई थी उसी दिन से बाजार से मास्क एवं सेनीटाइजर नदारद हो गई थी सारे दवा दुकानों एवं जनरल स्टोर पर आम आवाम की काफी भीड़ मास्क एवं सैनिटाइजर खरीदने के लिए देखने को मिल रही थी।

वैसी परिस्थिति में स्नातक अधिकार मंच के द्वारा अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मास्क सिलवा कर एवं हर्बल सैनिटाइजर बनाकर तीनों जिले के प्रखंडों में जा जाकर स्वयं दिलीप कुमार एवं उनके सहयोगी गरीब एवं असहाय लोगों के बीच जाकर वितरण करने का कार्य कर रहे हैं जो अभी तक निरंतर जारी है खास करके जब से बिहारशरीफ में कोरोना के पेशेंट की संख्या बढ़ने लगी तो मंच के संयोजक दिलीप कुमार के द्वारा बिहार शरीफ नगर परिषद के वार्ड पार्षदों एवं मुख्य नगर पार्षद से संपर्क कर उन लोगों को भी अपने-अपने वार्डों के लिए मास्क एवं सैनिटाइजर देने का काम कर रहे हैं अब तो सरकार के द्वारा भी यह निर्देश जारी कर दिया गया है की सड़क पर कोई भी इंसान बिना वस्त्र के नहीं घूम सकते हैं वैसे लोग जो बिना मास्क के सड़क पर घूमते नजर आएंगे उन्हें जुर्माना किया जाएगा ऐसी परिस्थिति में सबों को मास्क लगाना अनिवार्य हो गया है ।

स्नातक अधिकार मंच की यह कोशिश रही है की बिहार शरीफ नगर निगम क्षेत्र में जितना अधिक से अधिक हो सके उनके द्वारा मॉस्क का वितरण किया जा रहा है साथ हि उन्होंने समाचार पत्रों के माध्यम से भी यह जनता को बताने का काम किया है कि जिन्हें भी आवश्यकता हो वह स्नातक अधिकार मंच के कार्यालय से संपर्क कर अपने मोहल्ले एवं वार्ड के लिए उनके कार्यालय से मास्क ले जा सकते हैं।उन्होंने जिले समेत सम्पूर्ण बिहार की आम अवाम से आग्रह किया है कि इस कोरोना संक्रमण से बचने का एक ही उपाय है कि हम सभी मिलकर सरकार द्वारा जो भी दिशा निर्देश दिया जा रहा है उसका पूर्णतः पालन करते हुए पूरे तरह से अपने अपने घरों में रहें जब बहुत ही आवश्यक हो तभी घर से निकलें साथ ही कोरोना संक्रमण का कम्युनिटी ट्रांसफर से बचने के लिए बाहर तो बाहर घर पर भी सोसल डिस्टेंसिनग यानी आपस की दूरी को बना कर रखें।साथ ही साथ बाजार से कोई भी कच्चा फल या सब्जी वगैरह लाते हैं तो उसे गर्म पानी या मीठा खाने वाला सोडा से धोकर ही घर मे रखें ।