October 19, 2024

ख़बरे टीवी – सूर्य मंदिर परिसर में श्री श्री सूर्यनारायण, श्री भोले नाथ व श्री हनुमान जी के मूर्ति स्थापना को लेकर आयोजित प्राण प्रतिष्ठा को लेकर महिलाओं ने निकाला कलश शोभा यात्रा.

सूर्य मंदिर परिसर में श्री श्री सूर्यनारायण, श्री भोले नाथ व श्री हनुमान जी के मूर्ति स्थापना को लेकर आयोजित प्राण प्रतिष्ठा को लेकर महिलाओं ने निकाला कलश शोभा यात्रा.

अनीशा सिन्हा, नूरसराय ( ख़बरे टीवी – 9523505786 ) – प्रखंड क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव स्थित सूर्य मंदिर परिसर में श्री सूर्यनारायण,श्री भोले नाथ व श्री हनुमान जी के मूर्ति स्थापना को लेकर आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान सोमवार को 251 ग्रामीण कन्याओं व महिलाओं ने कलश शोभा यात्रा निकाला।

फतुहां के त्रिवेणी घाट से महिलाओं ने कलश में जल भरकर नूरसराय के बेलदारिपर गांव पहुंचकर पैदल चरुइपर गांव होते हुए सूर्य मंदिर परिसर पहुंचा। महिलाएं एक ही रंग के परिधान पहने सिर पर जल भरे कलश लिए हुए हर हर महादेव, जय श्री राम ,जय बजरंगबली, सूर्य नारायण भगवान की जय सहित अन्य नारों के उद्घोष करते हुए पैदल चल रही थी।

पूरा गांव भक्तिमय की सागर में डूब गया। भगवानों की जयकार से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया। महर्षि वेद विज्ञान विद्यापीठ मध्य प्रदेश के भूतपूर्व आचार्य धनंजय पांडेय कर्मकांडेय, वाराणसी के आचार्य त्रिपुरारी पांडेय कर्मकांडेय, हरिद्वार के भीम पांडेय व वाराणसी के सूरज पांडेय के द्वारा मंदिर परिसर में सोमवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ झंडा गाड़न,पंचांग पूजन,मातृ पूजन,पुण्य वाचन किया गया। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मुजफ्फरपुर गांव सहित आसपास के गांवों में भी भक्तिमय माहौल है।

Other Important News