December 4, 2024

ख़बरे टीवी – रोटरी क्लब ऑफ नालंदा के सदस्यों के सहयोग से चलाए जा रहे हैं प्रोजेक्ट कोई भूखा ना रहे के तहत गरीब एवं असहाय लोगों के बीच खाद्य सामग्री का किया गया वितरण

रोटरी क्लब ऑफ नालंदा के सदस्यों के सहयोग से चलाए जा रहे हैं प्रोजेक्ट कोई भूखा ना रहे के तहत गरीब एवं असहाय लोगों के बीच खाद्य सामग्री का किया गया वितरण |

भारत सरकार के द्वारा कोरोना वायरस से बचाव को लेकर किए गए लॉक डाउन से मेहनत मजदूरी करने वाले लोगों के बीच भोजन की किल्लत झेलनी पड़ रही थी, इसी को देखते हुए रोटरी क्लब ऑफ नालंदा के द्वारा सिलाव उच्च विद्यालय के समीप दलित बस्ती में खाद्य सामग्री का वितरण किया गया| इस मौके पर परियोजना निदेशक सुमित रस्तोगी एवं राजा बाबू ने बताया कि रोटरी क्लब ऑफ नालंदा के सदस्यों के द्वारा नालंदा जिला के विभिन्न क्षेत्रों में रह रहे गरीब असहाय जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है, आने वाले दिनों में क्लब के द्वारा रिक्शा ठेला चालकों एवं सब्जी विक्रेताओं के बीच मास्क का वितरण किया जाना है |

लॉक डाउन के समाप्ति तक क्लब के सदस्यों के द्वारा जरूरतमंदों को हर संभव सहायता प्रदान किया जाएगा वही रोटेरियन डॉ राजीव रंजन ने कोरोना वायरस से बचने के उपाय भी बताएं, उन्होंने बताया कि मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं इस आपदा के घड़ी में रोटरी क्लब ऑफ नालंदा का छोटा सा प्रयास है, की सभी के घरों का चूल्हा जलता रहे और कोई भूखा ना रहे| इस मौके पर अध्यक्ष रोटेरियन अजय कुमार सिन्हा, सचिव रोटेरियन नीलाभ चंद्रायण, रोटेरियन रवि शंकर कुमार, रोटेरियन डॉक्टर विश्वनाथ, रोटेरियन पंकज कुमार ऑर कई सदस्य मौजूद थे|