November 24, 2024

ख़बरे टीवी – रेल अधिकारियों द्वारा सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच बांटे गये भोजन का पैकेट, वर्तमान संकट के समय हर सक्षम व्यक्ति को अपनी क्षमता के अनुसार जरूरतमंद लोगों को मदद करनी चाहिए

रेल अधिकारियों द्वारा सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच बांटे गये भोजन का पैकेट, वर्तमान संकट के समय हर सक्षम व्यक्ति को अपनी क्षमता के अनुसार जरूरतमंद लोगों को मदद करनी चाहिए

फोटो जरूरतमंद लोगो के बीच भोजन का पैकेट वितरण करते लोग

मुरलीधर प्रसाद केशरी, ख़बरे टीवी , एकंगरसराय (नालंदा) – पूर्व मध्य दानापुर रेल मंडल के तत्वाधान में बुधवार को रामभवन हॉल्ट के पास लॉक डॉउन में फंसे दर्जनों बंजारन एवं हिलसा स्टेशन पर सफाई कर्मियों व जरूरतमंदों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए करीब 5 सौ लोगों के बीच भोजन का पैकेट वितरण किया गया, इस मौके पर रेल अधिकारियों ने कहा कि वर्तमान संकट के समय हर सक्षम व्यक्ति को अपनी क्षमता के अनुसार जरूरतमंद लोगों को मदद करनी चाहिए, और इसी कड़ी में सैकड़ों परिवार के बीच भोजन का पैकेट वितरण कर छोटा सा पहल किया है, अधिकारियों ने बताया कि हिलसा रेलवे स्टेशन पर करीब 500 जरूरतमंदों के लिए भोजन बनाया गया, जिसे पैकेट बनाकर गरीब असहाय जरूरतमंद लोगो के बीच वितरण किया गया, एवं लॉकडाउन ,सोशल डिस्टेंसिंग पालन के साथ-साथ साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने की लोगों से अपील की गई । इस अवसर पर हिलसा रेलवे स्टेशन प्रबंधक निरंजन कुमार सिन्हा ,आशुतोष कुमार, नवीन कुमार ,चंद्रकांत सिंह, धर्मेंद्र कुमार, आलोक कुमार, शंकर प्रसाद, संतोष कुमार, प्रमोद कुमार, आदि कई गणमान्य लोग मौजूद थे ।

Other Important News