November 23, 2024

ख़बरे टीवी – गेहूं की फसल में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, इसी क्रम में छातो गाँव मे खड़ी गेहूं की फसल में आग लगाने से लगभग  7 बीघे का फसल जलकर पूरी तरह राख

गेहूं की फसल में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, इसी क्रम में छातो गाँव मे खड़ी गेहूं की फसल में आग लगाने से लगभग  7 बीघे का फसल जलकर पूरी तरह राख

बढ़ती गर्मी के चलते खेतों मे पककर तैयार खड़ी गेहूं की फसल में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।  इसी क्रम में सोमवार को बिहार शरीफ प्रखंड क्षेत्र के छातो गाँव मे खड़ी गेहूं की फसल में आग लगाने से लगभग  7 बीघे का फसल जलकर पूरी तरह राख हो गया।  प्राप्त समाचार अनुसार छातो गांव में गेहू की खड़ी लहलहाती फसल जलकर राख हो गया। जिसके कारण छातो गांव के निवासी गोगन सिंह , फूलचंद सिंह ,डोमन सिंह,रंजीत सिंह,,राजू सिंह भोला राम, मुकेश सिंह,कपिल सिंह रंजीत कुमार आदि के खेतों में लगी आग।सभी एक ही गांव के निवासी है। लगभग 7 बीघे गेहू की फसल जलकर बर्बाद हो गई। किसानों का कहना है कि 440 वोल्ट का तार काफी पुराना एवम लुंज पुंज की स्थिति का होना मुख्य कारण माना जा रहा जिसके चलते गेहू की फसल खेत के ऊपर से बिजली तार पास हुई है। जो टूट कर गिर गयी । जिसके कारण ही गेहू की बाली में फौरन खेत मे आग लग गया। ग्रामीणों ने बताया कि आग लगने की घटना दमकल विभाग को आग बुझाने की सूचना दी गई लेकिन वह आग बुझने के 1 घंटे बाद पहुची। तबतक हम सभी किसान स्वयं कड़ी मशक्कत के बाद दूसरे गेहू खेत की फसल को बचाया जा सका ।

Other Important News