November 24, 2024

ख़बरे टीवी – शुशील मोदी के नाम का दुरुपयोग किये जाने की मामला को गम्भीरता से लेते हुए हिलसा के पुलिस उपाधीक्षक एकंगरसराय थाना पहुंच कर भाजपा महामंत्री से जानकारी लिया

शुशील मोदी के नाम का दुरुपयोग किये जाने की मामला को गम्भीरता से लेते हुए हिलसा के पुलिस उपाधीक्षक एकंगरसराय थाना पहुंच कर भाजपा महामंत्री से जानकारी लिया

फोटो – आशीष रंजन पांडेय

मुरलीधर प्रसाद केशरी, एकंगरसराय, :–  अपने को उप मुख्यमंत्री शुशील मोदी का पी ए बताकर एक व्यक्ति ने एकंगरसराय मंडल भाजपा पूर्वी के महामंत्री सह वार्ड सदस्य आशीष रंजन पांडेय को फोन कर 20 हजार रुपये की मांग की । बताया जाता है कि मंगलवार को दोपहर  साढ़े बारह बजे के आसपास श्री पांडेय के मोबाइल नम्बर  87894521.. पर 94700012.. नम्बर से फोन आया और कहा कि मैं उप मुख्यमंत्री शुशील मोदी जी का पी ए बोल रहा हूँ आप पार्टी का काम ठीक से देख रहे है न तो पांडेय ने कहा कि हाँ देख रहा हूँ तो पुनः उसने कहा कि मैं अभी मीटिंग में जा रहा हूँ जो मुझे तत्काल 20 हजार रुपये की जरूरत है बाद में मैं आपको रिटर्न कर दूंगा और इतना कहते ही फोन कट गया जब इधर से फोन लगाया गया तो व्यस्त बताने लगा , जब इस सम्बंध में पांडेय को कुछ शक हुआ तो उन्होंने इसकी जानकारी स्थानीय पत्रकारों को दी तो पत्रकारों ने उप मुख्यमंत्री जी के नम्बर पर  फोन कर मामले से अवगत कराया गया तो वहां से बताया गया कि कोई फ्रॉड होगा इसलिये आप स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दें । ततपश्चात श्री पांडेय ने एकंगरसराय थाना में आवेदन देकर दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है हद तो तब हो गई जब वह थाना में आवेदन दे रहे थे तो उस वक्त पुनः फोन आया और उसने पैसा भेजने के लिये किसी बरती देवी का खाता नम्बर भी दिया । एकंगरसराय थाना ध्यक्ष बिबेक राज ने कहा कि मामले की छानवीन की जा रही है जल्द ही दोषी को पकड़ लिया जाएगा ।

Other Important News