November 23, 2024

ख़बरे टीवी – शनिवार से राज्य के बाहर से आने वाले सभी लोगों को पंचायत स्तर पर बनाये गए क्वारंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है

शनिवार से राज्य के बाहर से आने वाले सभी लोगों को पंचायत स्तर पर बनाये गए क्वारंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है।

बाहर से आने वाले सभी लोगों की ट्रैकिंग मोबाइल एप के माध्यम से की जा रही है। ट्रैकिंग के लिए टैग किये गए सभी कर्मियों को मोबाइल एप के माध्यम से प्रत्येक दिन संबंधित व्यक्ति की अद्यतन स्थित को अपडेट किया जाना है।
आज जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की।


सभी पंचायत स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए लोगों को आने की तिथि से 14 दिनों तक अनिवार्य रूप से रहना होगा।इन केंद्रों पर सुरक्षा के लिए भी व्यवस्था की जा रही है। स्थानीय लोगों को भी समाज के हित में ऐसे लोगों को 14 दिनों तक क्वारंटाइन सेंटर में रखने में सहयोग करना चाहिए, इस आशय के लिए स्थानीय स्तर पर जन प्रतिनिधि एवं समुदाय को प्रेरित/जागरूक किया जा रहा है।