October 19, 2024

ख़बरे टीवी – बिहार शरीफ स्थित सोगरा कॉलेज में जल जीवन हरियाली पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जल-जीवन-हरियाली सेमिनार की अध्यक्षता सोगरा कॉलेज के प्राचार्य डॉ मो० सगीरउज्जमा ने किया

सोगरा कॉलेज में मनाया गया जल-जीवन-हरियाली दिवस,

आज दिनांक 3 मार्च 2020 को बिहार शरीफ स्थित सोगरा कॉलेज में जल जीवन हरियाली पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. जल-जीवन-हरियाली सेमिनार की अध्यक्षता सोगरा कॉलेज के प्राचार्य डॉ मो० सगीरउज्जमा ने किया। सेमिनार को संबोधित करते हुए जदयू के प्रदेश महासचिव सह क्षेत्रीय संगठन प्रभारी डॉ विपिन कुमार यादव ने जल-जीवन-हरियाली के महत्ता को सेमिनार में आए छात्रों,  नौजवानों एवं बुद्धिजीवियों के बीच साझा किया उन्होंने बताया कि जल है, तब जीवन है, और हरियाली है, तब जीवन हरियाली एवं जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है|

वर्तमान समय में जिस तरह से ग्लोबल वार्मिंग के कारण हमारे पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है, उसे संतुलित करने का काम हम लोगों का है, अक्षय ऊर्जा का प्रयोग हम लोग अधिक से अधिक करें, चुकी जो प्राकृतिक संसाधन सीमित है, एक निश्चित समय तक उससे पूर्ति किया जा सकता है, परंतु लंबे समय तक उसका प्रयोग करने के लिए हम लोगों को अपने जीवन में अक्षय ऊर्जा का प्रयोग करना आवश्यक है|

बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने जल एवं हरियाली की महत्ता को समझते हुए अपने महत्वपूर्ण योजना में शामिल करने का काम किया है, साथ ही राज्य सरकार जल-जीवन-हरियाली को सफल बनाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य योजना बनाकर लागू कर रही है, प्रत्येक नागरिक को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी पड़ेगी, अपने खाली पड़े जमीन-खेत में अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करें साथ ही जो जल स्रोत कार्य नहीं कर रहे उन्हें सरकार और प्रशासन को इससे अवगत कराना होगा, ताकि उन जलस्रोत को उड़ाही करा कर के जलस्तर सामान्य किया जा सके|

Other Important News