ख़बरे टी वी – बिहारशरीफ में सी ए ए के समर्थन में भाजपा द्वारा राष्ट्रव्यापी जनसंपर्क अभियान की शुरुआत वार्ड नंबर 33 महल पर स्थानीय विधायक डॉ सुनील एवं भाजपा जिला अध्यक्ष प्रो रामसागर सिंह के नेतृत्व में की गई
बिहारशरीफ में सी ए ए के समर्थन में भाजपा द्वारा राज्यव्यापी [राष्ट्रव्यापी] जनसंपर्क अभियान की शुरुआत वार्ड नंबर 33 महल पर बिहार शरीफ में स्थानीय विधायक डॉक्टर सुनील एवं भाजपा जिला अध्यक्ष प्रोफेसर रामसागर सिंह के नेतृत्व में की गई|
इस अवसर पर लोगों के घर-घर जाकर संपर्क कर सी ए ए बारे में बताया गया कि यह कानून पाकिस्तान बांग्लादेश अफगानिस्तान में जो अल्पसंख्यकों को सताया जा रहा है, उसे भारत की नागरिकता दी जाएगी ना कि भारत में रह रहे भारतीयों के नागरिकता छीन्नी जाएगी यह कानून नागरिकता देने के लिए बनी है ना की किसी की नागरिकता छीनने की|
इस जनसंपर्क अभियान के क्रम में सी ए ए के समर्थन में हस्ताक्षर भी कराया गया जिला अध्यक्ष प्रोफेसर राम सागर सिंह ने बताया कि इस जनसंपर्क अभियान के तहत नालंदा से 16 लाख लोगों का हस्ताक्षर समर्थन में कराया जाएगा|
इस अवसर पर श्याम किशोर प्रसाद सिंह, अमरकांत भारती, सैयद अरशद, शैलेंद्र कुमार, तेजस्विता राज, विपिन कुमार, नीरज कुमार, डब्लू लालजीत पासवान, वार्ड पार्षद मुन्ना सिंह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि डॉ प्रदीप कुमार, अमरेश कुमार, अर्जुन प्रसाद गुप्ता, मिथुन कुमार, बिट्टू कुमार, अनिल पटेल, राजेश कुमार, सनी कुमार, संजय कुमार, अमर ज्योति कुमार, सौरभ कुमार, श्रवण महतो सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे|