December 9, 2024

ख़बरे टीवी – डाक घर के नेटवर्किंग एवं हमारे विश्वस्त डाकिये के माध्यम से ग्राहकों के द्वार पर सरल, सुरक्षित एवं आधुनिक बैंकिंग सेवा प्रदान कर रहा है

डाक घर के नेटवर्किंग एवं हमारे विश्वस्त डाकिये के माध्यम से ग्राहकों के द्वार पर सरल, सुरक्षित एवं आधुनिक बैंकिंग सेवा प्रदान कर रहा है

हमें ज्ञात है कि इस कठिन समय में जब हम सभी कोरोना वायरस के प्रभाव को निष्क्रिय करने के लिए प्रयासरत हैं, जिला प्रशासन के लिए विभिन्न डीबीटी योजनाओं के वितरण के सम्बंध में चुनौतियों का भी सामना करना पड़ रहा है.

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) अंतिम व्यक्ति तक अपने विस्तृत डाक घर के नेटवर्किंग एवं हमारे विश्वस्त डाकिये के माध्यम से ग्राहकों के द्वार पर सरल, सुरक्षित एवं आधुनिक बैंकिंग सेवा प्रदान कर रहा है।

अब हम किसी भी बैंक के ग्राहकों को भी आधार समर्थित भुगतान प्रणाली / Aadhar Enabled Payment System (AePS) के माध्यम से DBT का भुकतान, लाभुकों / ग्राहकों को उनके द्वार पर नगद निकासी की सुविधा भी प्रदान कर रहें है।

अतः आप से अनुरोध है कि यदि आपके क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति को नगद भुकतान लेने में असुविधा हो रही हो, तो उन्हें नजदीकी डाकघर से संपर्क करने के लिये प्रेरित करें। अगर ग्राहकों की संख्या 25 या अधिक है तो कृपया निम्नलिखित फॉरमेट में नीचे दिये गए व्हाट्सएप्प संख्या पर भेज दें, हम सेवा उनके द्वार पर उपलब्ध कराने का प्रयत्न करेगें:-

ग्राम/मोहल्ला/शहर का नाम:
पंचायत:
प्रखंड:
संबंधित प्रसाशनिकआयोजक का नाम एवं संपर्क संख्या:

व्हाट्सएप्प संख्या: 8340406929/7050681570

नोट: ग्राहक को आधार नंबर एवं मोबाइल ले कर आना है।

धन्यवाद

वरिष्ठ प्रबंधक
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक
बिहारशरीफ शाखा

Other Important News