September 16, 2024

ख़बरे टीवी – कार बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत, इसलामपुर के अतासराय की घटना

मुरलीधर प्रसाद केशरी, इसलामपुर – इसलामपुर थाना क्षेत्र के अतासराय मुहल्ले में गुरुवार को कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। बताया जाता है कि वह युवक जहानाबाद की ओर से इसलामपुर आ रहा था कि विपरीत ओर से आ रही एक कार से उसकी सीधी टक्कर हो गयी जिसमें उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। मृतक के पॉकेट से पवन बिंद, बौरी नाम से एक आधार कार्ड मिला है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर लिया था वहीं कार के ऊपर उपप्रमुख खिजरसराय लिखा हुआ है जो कि घटनस्थल पर ही पड़ी थी।