December 9, 2024

ख़बरे टीवी – हिलसा एसडीओ के निर्देश पर सब्जी – फल की दुकान हाई स्कूल के मैदान में होगी शिफ्ट, सब्जी, फल दुकानों पर भारी भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन को कड़ी फटकार

हिलसा एसडीओ के निर्देश पर सब्जी – फल की दुकान हाई स्कूल के मैदान में होगी शिफ्ट, सब्जी, फल दुकानों पर भारी भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन को कड़ी फटकार

फोटो सब्जी फल विक्रेताओं के बीच बैठक करते अधिकारीगण

मुरलीधर प्रसाद केशरी, ख़बरे टीवी,  इसलामपुर(नालंदा) – इसलामपुर एवं एकंगरसराय में शनिवार को हिलसा अनुमंडल पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने दोनों बाजारों में सब्जी, फल दुकानों पर भारी भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन को कड़ी फटकार लगाते हुए सब्जी एवं फल दुकानदरों को हाई स्कूल के मैदान में शिफ्ट करने का आदेश दिया है, इसी आलोक में स्थानीय प्रशासन एवं सब्जी फल विक्रेताओं के बीच शनिवार को एकंगरसराय थाने में बैठक आयोजित की गई ,जिसमें एकंगर सराय बाजार में बेचने वाले सभी सब्जी फल दुकानदारों को निर्देश दिया गया कि रविवार से अपने-अपने दुकान को सुखदेव एकेडमी हाई स्कूल के मैदान में शिफ्ट करें, यदि रविवार से एकंगर सराय बाजार में किसी सब्जी फल विक्रेताओं द्वारा सब्जी फल बेचे पकड़े गए तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी, लोगों को यह भी निर्देश दिया गया कि दुकान करीब 5 फीट की दूरी पर लगावे एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें,दुकानों पर भीड़ नही लगायें, एसडीओ विवेक रंजन मैत्रेय ने एकंगरसराय मुखिया सरिता देवी एवं मुखिया प्रतिनिधि राजीव प्रसाद सिंह को निर्देश दिया कि एकंगरसराय बाजार में सड़क के किनारे लगे कूड़े कचरे को साफ सफाई कराये,

इस बैठक में बीडीओ मनोज कुमार पंडित ,सीओ स्वेताभ कुमार वर्मा,कृषि पदाधिकारी कामेश्वर राम, पुलिस इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष विवेक राज, मुखिया प्रतिनिधि राजीव प्रसाद सिंह,एकंगरसराय जिला परिषद प्रतिनिधि संतोष यादव, प्रमुख प्रतिनिधि राजेश कुमार सिंह ,सामाजिक कार्यकर्ता विनोद यादव समेत दर्जनों सब्जी- फल विक्रेता मौजूद थे वहीं दूसरी ओर अनुमंडल पदाधिकारी ने इसलामपुर के पदाधिकारियों को भी इसलामपुर के दुकानदारों को सुभाष उच्च विद्यालय के मैदान में दुकान लगाने को कहा। इस संबंध में उन्होंने इसपर अबिलम्ब कारवाई करने को कहा। इन अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियदर्शी राजेश पायलट, अंचलाधिकारी विनोद नलिनी, कार्यपालक पदाधिकारी नवीन कुमार, थानाध्यक्ष शरत कुमार रंजन सहित कई उपस्थित थे।

Other Important News